Delhi Chunav Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव एक एग्जिट पोल के नतीजे बेहद चौंकाने वाले आ रहे हैं. ज्यादा नतीजे बीजेपी के पक्ष में आते दिख रहे हैं. ऐसे में एक सवाल ये भी उठता है कि दिल्ली में इस बार मुस्लिम वोटर किसके साथ रहा. इस बीच मुस्लिम वोटर्स को लेकर एक्सिस माई इंडिया का ताजा सर्वे सामने आया है, जिसमें बड़ा खुलासा हुआ है.

टीवी नाइन से बातचीत में एक्सिस माई इंडिया के प्रमुख प्रदीप गुप्ता ने कहा कि मुस्लिम वोट आप के साथ रहा है. कुछ सीटों पर थोड़ा बंटवारा हुआ है. कांग्रेस को कुछ सीटों पर अच्छा वोट मिला है. ओखला में अच्छी फाइट है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और कांग्रेस को उम्मीदवार ने आप का यहां काफी नुकसान किया है. मुस्तफाबाद में भी मुस्लिम वोट का बंटवारा हुआ है. एआईएमआईएम को और कांग्रेस को यहां वोट मिला है. पिछली बार 78 फीसदी मुस्लिम ने आप को वोट किया था.

मुस्लिम वोटर ने किस पार्टी को दिया कितना वोट?एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में मुस्लिम मतदाताओं ने 74 फीसदी वोट आम आदमी पार्टी को दिया है, जबकि बीजेपी को सिर्फ 5 फीसदी मुस्लिम वोटर ने ही वोट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस को 15 फीसदी मुस्लिम वोट मिले हैं. वहीं महज 6 फीसदी मुस्लिम मतदाताओं ने अन्य उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है.

ओखला से ये हैं प्रत्याशीओखला विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर अमानतुल्लाह खान को अपना उम्मीदवार बनाया था. जबकि यहां से बीजेपी ने मनीष चौधरी को मैदान में उतारा था. वहीं कांग्रेस ने यहां से अरिबा खान को टिकट दिया था. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने यहां से शिफा उर रहमान को उतारा था.

मुस्तफाबाद से कौन-कौन उम्मीदवार?इसी तरह मुस्तफाबाद सीट पर आप ने आदिल अहमद खान को टिकट दिया है, जबकि बीजेपी ने यहां से मोहन सिंह बिष्ट पर भरोसा जताया. वहीं एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगे के आरोपी ताहिर हुसैन को मैदान में उतारा था.

ये भी पढ़ें

Delhi Exit Poll Result: दिल्ली में अगर जीती BJP तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री? चर्चा के केंद्र में आया ये सवाल