Delhi Police and FBI arrest Deepak Boxer: दिल्ली पुलिस को पहली बार विदेशों में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमेरिकी एफबीआई की मदद से गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. फिरौती, हत्या, अपहरण सहित दर्जनों मामलों में वांछित गैंगस्टर दीपक बॉक्सर जनवरी 2023 में विदेश भाग गया था. यह पहला मौका है, जब दिल्ली पुलिस एफबीआई की मदद लेकर किसी गैंगस्टर को पकड़ने विदेश गई. इस मामले में ताजा अपडेट यह है कि एक-दो दिन में कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद उसे भारत वापस लाया जाएगा.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक दीपक बॉक्सर ने मुरादाबाद निवासी रवि अंतिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और मेक्सिको भाग गया. 19 दिसंबर 2022 को उसका पासपोर्ट जारी हुआ था. विदेश जाने के लिए वह पहले कोलकाता गया और 29 जनवरी 2023 को वहां से मेक्सिको पहुंच गया. दिल्ली पुलिस को जब दीपक को मैक्सिको में होने की जानकारी मिली तो वह एफबीआई की मदद उसे पकड़ने में जुटी थी. दीपक बॉक्सर पहली बार पुलिस के रडार पर तब आया, जब उसने 2016 में गोगी को पुलिस हिरासत से भगाने में मदद की थी. उस समय गोगी बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस की हिरासत में था. 2018 में उस पर मकोका लगाया गया था.


लंबे अरसे से इन मामलों में था वांटेड


गैंगस्टर दीपक बॉक्सर दिल्ली के एक बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में वांछित था. दिल्ली पुलिस के अलावा कई एजेंसियों को उसकी तलाश थी. अमित गुप्ता की हत्या ने नौकरशाहों व आईपीएस अफसरों में सनसनी फैला दी थी. बिल्डर की हत्या उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में हुई थी. घटना के तुरंत बाद वह मेक्सिको भाग गया था. इसके अलावा, बॉक्सर जितेंद्र गोगी गैंग को भी संभाल रहा था. रोहिणी कोर्ट में हुई मुठभेड़ में गोगी की मौत हो गई थी. इसके बाद भी वह अपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा. उसने इस बीच दो हत्याएं कीं. उसने पुलिस पार्टी पर भी हमला किया. साल 2021 में उसने जीटीबी अस्पताल में पुलिस पर हमला किया और कुलदीप उर्फ फज्जा को पुलिस हिरासत से भगाने में मदद की थी.


जरायम की दुनिया में तेजी से आगे बढ़ना चाहता था दीपक 


बता दें कि दीपक बॉक्सर हरियाणा के गन्नूर का रहने वाला है और उस पर तीन लाख रुपये का इनाम भी घोषित है. वह अपराध की दुनिया में तेजी से आगे बढ़कर जरायम की दुनिया में अपना लोहा मनमाना चाहता था. दीपक अपने जिस उस्ताद जितेंद्र गोगी की मदद से गैंगस्टर बना, बाद में विवाद होने पर उसी की हत्या करवा दी. गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की दीपक बॉक्सर ने सितंबर 2021 में सरेआम रोहिणी कोर्ट में गोलियां दाग कर हत्या करवा दी थी. इससे बाद वह अपने उस्ताद की गद्दी पर बैठ कर गोगी गैंग का मुखिया बन गया था. दीपक ने ही गोगी को 2016 में हरियाणा पुलिस की कस्टडी से भगाया था. गोगी गिरोह की लारेंस बिश्नोई गिरोह से सांठगांठ है.


यह भी पढ़ेंः  Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की मुश्किलें नहीं हो रहीं कम, अदालत ने इस आधार पर बढ़ाई पूर्व डिप्टी सीएम की हिरासत