Delhi Lintel Collapse News : देश की राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके के फर्श बाजार इलाके में एक निर्माणाधीन भवन का छत गिरने की घटना में मलबे में दबकर एक सात साल के बच्चे की दर्दनाक मौत की सूचना है. पुलिस ने इस मामले में भवन के मालिक और ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित परिवार भवन के साथ खाली प्लॉट में प्लास्टिक शेड में रहता था. मृतक बच्चे का​ पिता उसी भवन के निर्माण में राजमिस्त्री का काम करता है.  


यह घटना बुधवार यानि 27 मार्च की है. घटना के समय परिवार मौके पर मौजूद था. अफसोस की बात यह है कि जिस भवन का छत गिरने से जिस बच्चे की मौत हुई, उसका पिता खुद उसी मकान को बनाने में राजमिस्त्री का काम करता है.


 बिल्डर को किया था आगाह 


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक सात वर्षीय बच्चे के पिता ने पुलिस से की शिकायत में बताया है कि 20 दिनों से पहले ही वह भवन निर्माण के साथ खाली प्लाट में बने प्लास्टिक शेड में रह रहा था. बिल्डर को भवन निर्माण में बरती जा रही लापरवाही और सुरक्षा खतरे को लेकर आगाह किया था. साथ ही ये भी कहा था​ कि भवन निर्माण वाली जगह पर प्लास्टिक शेड में रहने वाला परिवार कभी भी किसी हादसे की चपेट में आ सकता है, लेकिन उसने इस ओर ध्यान नहीं दिया.  


टिकमगढ़ का रहने वाला है पीड़ित परिवार


डीसीपी शाहदरा सुरेंद्र चौधरी के मुताबिक मृतक के पिता ने बिल्डर से रहने के लिए सुरक्षित जगह मुहैया कराने को कहा था, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया. पीड़ित परिवार एमपी के टिकमगढ़ का रहने वाला है. उसने दर्दनाक हादसे को याद करते हुए कहा कि जब वह भवन निर्माण कर रहा था, ठीक उसी समय भवन के मलबे में मेरा बेटा बंटी दब गया.


शोर मचने पर पांच अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा. मलबे से बेटे को निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था. उसे अस्पताल लेकर पहुचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लोकल थाना पुलिस ने आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है. 


मेरा तो सबकुछ लुट गया


बच्चे की मां ज्योति भराई आवाज में बोली,  "हम लोग दिन रात मेहनत करते हैं. ताकि बच्चे की जिंदगी बेहतर हो सके. जिंदगी की इस जद्दोजहद हमारा तो सबकुछ लुट गया.  हमारी गरीबी को देखकर ठेकेदार ने हमें पैसे देने का वादा किया है, लेकिन हमें जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई कौन करेगा?"


Delhi Weather: 29 मार्च रहा साल का सबसे गर्म दिन, जानें- अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम