केंद्र सरकार ने 22 खाद्य वस्तुओं की कीमत में वृद्धि को लेकर जानकारी दी है. जिसमें पांच सालों में चावल, गेहूं और आटा के कीमतों की जानकारी है. दरअसल असम के सांसद एम अबरुद्दीन के सवाल के जवाब में खाद्य मंत्रालय ने ये जानकारी साझा की. केंद्र सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक चावल, गेहूं और आटा के दामों में वृद्धि हुई है.


चावल कितना महंगा हुआ



  • पिछले पांच सालों में चावल के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है. पिछले पांच सालों में चावल के दाम करीब 8 रुपये बढ़े हैं. साल 2016 में चावल के दाम 27.71 रुपये था जो 2021 में बढ़कर 35.65 रुपये हो गया है.

  • 2017 में चावल के दाम 29.57 रुपये, 2018 में 30.09 रुपये, 2019 मे 32.09 रुपये और 2020 में 35.26 रुपये था. 


पांच सालों में महंगा हुआ है गेहूं



  • अगर गेहूं की बात करें तो पिछले पांच सालों में गेहूं के दाम भी बढ़े हैं. 2016 में गेहूं की कीमत 23.80 रुपये था जो 2021 में बढ़कर 26.98 रुपये हो गया.

  • गेहूं की कीमतों में हर साल औसत एक रुपये की वृद्धि हुई है.

  • 2017 में गेहूं की कीमत 23.75 रुपये, 2018 में 24.74 रुपये, 2019 में 27.50 रुपये और 2020 में 28.22 रुपये था. 


आटा के दामों में भी हुई है बढ़ोत्तरी 



  • गेहूं और चावल के अलावा आटा के कीमतों में भी उछाल आया है. पांच साल पहले आटा की कीमत 25.64 रुपये था जो 2021 में बढ़कर 30.50 रुपये हो गया. 2017 में आटा की कीमत 26.08 रुपये, 2018 में 26.80 रुपये, 2019 में 28.95 रुपये और 2020 में सबसे अधिक 31.17 रुपये था.     


यह भी पढ़ें


Yogi vs Kejriwal: सुनो योगी, सुनो केजरीवाल, पढ़कर अचरज में न पड़ें, ये तुम तड़ाक की जबान दो मौजूदा सीएम की है, पढ़ें पूरा माजरा क्या है


Uttarakhand Election 2022: पीएम मोदी की वर्चुअल जनसभा में सीएम धामी ने लिया हिस्सा, कहा- आज कोई क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें...