Delhi News: देश की राजधानी दिल्ली में दक्षिण पश्चिम मॉनसून वापस हो गई, लेकिन दिन के तापमान (Weather ) से लोगों को अभी राहत नहीं मिली है. सुबह और शाम को मौसम सुहाना रहने लगा है, लेकिन दिन के समय उमस और गर्मी का सामना अभी भी लोगों का करना पड़ रहा है. भारत मौसम विभाग (IMD Update) के मुताबिक अगले पांच दिनों तक दिन के समय मौसम में स्थिरता का दौर है, इसलिए दिल्ली वाले गर्मी (Delhi Temperature) से राहत की अभी कुछ और दिनों तक राहत की उम्मीद न करें. 


सुबह के तापमान में कमी के संकेत


भारत मौसम विभाग ने दिल्ली में मंगलवार को आसमान साफ रहने और सुबह धुंध रहने की संभावना जताई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. दिल्ली में आठ अक्टूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है. दिन का तापमान 35 से 36 डिग्री तक बने रहने का पूर्वानुमान है. यानी दिन के समय अभी गर्मी और उमस का लोगों को कुछ और दिनों तक सामना करना पड़ेगा. इस दौरान न्यूनतम तापमान 19 से 22 डिग्री तक रहने के आसार हैं. 


आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा और अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौजूदा मौसम के लिहाज से सामान्य है.न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से तीन डिग्री कम है. आर्द्रता का स्तर 35 प्रतिशत से 89 प्रतिशत के बीच रहा. 


वायु प्रदूषण में बढ़ोतरी के संकेत


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त आंकड़े के अनुसार दिल्ली में 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 146 रहा. शून्य से 50 तक एक्यूआई को अच्छा माना जाता है जबकि 51 से 100 तक एक्यूआई को संतोषजनक, 101 से 200 तक को मध्यम, 201 से 300 को खराब, 301 से 400 तक को बेहद खराब तथा 401 और 500 तक को गंभीर माना जाता है. दिल्ली के पड़ोसी शहरों गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा का एक्यूआई क्रमशः 165, 189, 129, 214 और 179 दर्ज किया गया. दिल्ली में तीन अक्टूबर से पांच अक्टूबर तक वायु गुणवत्ता के 'मध्यम' श्रेणी में रहने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: