राजधानी दिल्ली में आज (25 दिसंबर) को मौसम सामान्य तौर पर साफ रहने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिन में धूप निकलेगी, लेकिन सुबह के समय कई इलाकों में हल्की धुंध और कोहरा देखने को मिल सकता है.

Continues below advertisement

आज दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 19 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है, जो सामान्य से थोड़ा कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. फिलहाल शीत लहर को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

26 दिसंबर से बदलेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग ने 26 दिसंबर से दिल्ली और एनसीआर में मौसम के फिर से बदलने का अनुमान जताया है. विभाग के अनुसार, 26 दिसंबर के बाद कोहरे की वापसी हो सकती है. सुबह और देर रात के समय दृश्यता कम होने की आशंका है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो सकता है.

Continues below advertisement

27 से 29 दिसंबर तक घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने 27 से 29 दिसंबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में घने से बहुत घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. इन दिनों सुबह के शुरुआती घंटों में कोहरा ज्यादा घना रह सकता है. 29 और 30 दिसंबर को भी हालात ऐसे ही बने रहने की संभावना है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान लोगों को खासतौर पर सुबह के समय सावधानी बरतनी चाहिए.

एनसीआर में हवाओं से मिली राहत

दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के इलाकों में बीते दिन हवा की रफ्तार तेज रही. इसका सीधा असर प्रदूषण पर पड़ा और लोगों को कुछ राहत मिली. तेज हवाओं के कारण वातावरण में जमी धूल और प्रदूषक कण छंटे, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार दर्ज किया गया. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत अस्थायी हो सकती है.

प्रदूषण में सुधार, लेकिन खतरा बरकरार

करीब दो हफ्तों तक खतरनाक स्मॉग झेलने के बाद तेज हवाओं के असर से बुधवार (24 दिसंबर) को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 271 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. हालांकि जैसे ही हवाओं की रफ्तार कम होगी और कोहरा बढ़ेगा, वैसे ही प्रदूषण का स्तर फिर से बिगड़ सकता है.