Weather Today in Delhi: दिल्ली के मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. अप्रैल महीने में मई-जून जैसी गर्मी पड़ने के बाद अब वापस बारिश लौट आई है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-एनसीआर का मौसम सुहावना बना हुआ है. इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताई है. यही नहीं 2 मई तक दिल्ली में बारिश का ये दौर जारी रह सकता है.

साथ ही इस दौरान राजधानी में 25 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो इससे दिल्ली-एनसीआर के तापमान में भी गिरावट आएगी. कुछ इलाको में तापमान 22 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 28 मई को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी की संभावना है. इस दिन न्यूनतम तापमान 21 और अधितम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

दो मई को राजधानी में तेज बारिश

दिल्ली में 29 और 30 अप्रैल को भी यही आलम रहेगा. वहीं एक और दो मई को राजधानी में तेज बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. दिल्ली के मौसम में हुए इस बदलाव के चलते यहां हफ्ते भर लू चलने के आसार नहीं है. साथ ही अप्रैल के अंत तक यहां के अधिकतम तापमान में भी गिरावट आएगी. 30 अप्रैल को यहां का अधितकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

सामान्य से अधिक रहेगा तापमान

मौसम विभाग का अनुमान है कि इस साल गर्मी के दिनों में देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जाएगा. यानी भीषण गर्मी पड़ेगी. यहीं नहीं लू भी ज्यादा चलने के आसार हैं. IMD के अनुसार, ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से 26 अप्रैल से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में और 28 अप्रैल से उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में फिर बारिश होने की संभावना है. दिल्ली में अगले छह से सात दिन में आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं. अप्रैल के अंत तक अधिकतम तापमान के गिरकर कम से कम 32 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचने की संभावना है.

Delhi Corona Cases Update: दिल्ली में कोरोना के केस फिर से एक हजार के पार, सात लोगों की मौत, पॉजिटिविटी रेट 21.16 फीसदी दर्ज