Noida Private School News: गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) जिला प्रशासन की ओर से नोएडा-ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के 100 से अधिक स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. काफी समय पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने यह आदेश जारी करते हुए कहा था कि जिन प्राइवेट स्कूलों ने कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी में भी मनमाना फीस वसूला है, वो 15 फीसदी फीस अभिभावकों को लौटाए. इसके बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन (DFRC) की तरफ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 100 से अधिक स्कूलों पर एक लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है. वहीं अगर निर्धारित दिनों तक फिर भी फीस को नहीं लौटाते हैं तो 2018 फी रेगुलेशन एक्ट के तहत उनको 5 लाख जुर्माना देना होगा.

Continues below advertisement

कोरोना संकट के दौर में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी पठन-पाठन ऑफलाइन रूप से पूरी तरह बाधित रहा था. इसके बाद अभिभावकों ने लगातार विद्यालयों से गुहार लगाई थी कि हालात को देखते हुए उन्हें फीस में छूट दी जाए. अभिभावकों ने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश अनुसार प्राइवेट स्कूलों को अभिभावकों को 15 फीसदी फीस लौटाना था और इसको लेकर कई बार गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन की ओर से इन स्कूलों को नोटिस दी जा रही थी.

हाईकोर्ट के आदेश को किया जा रहा था अनदेखा

Continues below advertisement

इसके बावजूद इन प्राइवेट स्कूलों की ओर से हाईकोर्ट के आदेश को अनदेखा किया जा रहा था. बार-बार अवगत कराने के बाद भी जब इस मामले में विद्यालयों की ओर से अभिभावकों को फीस नहीं लौटाई गई तो गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन की तरफ से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 100 से अधिक स्कूलों पर कार्रवाई करते हुए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा 2018 फीस रेगुलेशन एक्ट के तहत इन स्कूलों की ओर से फीस नहीं लौटाया जाता है तो 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

कोर्ट के आदेश के अनुसार हुई कार्रवाई

इस मामले को लेकर एबीपी लाइव ने डीआईओएस से संपर्क किया. मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के अनुसार हुई है. जिन विद्यालयों ने कोर्ट के आदेश के बावजूद कोरोना महामारी में लिए गए मनमाना फीस को अभी तक नहीं लौटाया था. इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश अनुसार नोएडा-ग्रेटर नोएडा के 100 से अधिक स्कूलों पर एक लाख तक का जुर्माना लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- Delhi Water Supply: दिल्ली में वाटर सप्लाई को लेकर CM केजरीवाल सख्त, अधिकारियों से कहा- 'आप इस्तीफा देने के...'