Delhi Crime News: ​दिल्ली में बदमाशों के इकबाल बुलंद हैं और वे जब चाहें लूट, डकैती, फायरिंग और हत्या की घटनाओं को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं. दिल्ली के चांदनी चौक के लाहौरी गेट इलाके से सोमवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया है. इस मामले में तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक कपड़ा व्यापारी के दफ्तर में घुसकर फायरिंग कर दी और 35 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए.

राष्ट्रीय राजधानी में क्राइम की यज बारदात चांदनी चौक के कटरा नील क्षेत्र की बताई जा रही है, जो राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाले और पुराने बाजारों में से एक है. 

दिल्ली पुलिस के अनुसार घटना दोपहर करीब 2 बजे हुई. जब दो लोग 40 वर्षीय व्यापारी विक्की जैन के कार्यालय में घुसे, गोलियां चलाईं और नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए. लाहौरी गेट थाने में दोपहर करीब 2.30 बजे लूट की घटना के संबंध में पीसीआर कॉल मिली. 

कपड़ा कारोबारी ​को बंदूक की नोक पर बनाया बंधक- डीसीपी नॉर्थ 

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने बताया कि मौके पर पहुंचने पर अधिकारियों ने जैन के कार्यालय का कांच का दरवाजा टूटा हुआ पाया. जैन ने पुलिस को बताया कि दो लोग व्यापार के बहाने उनके कार्यालय में घुसे और उनमें से एक ने दरवाजे पर गोली चला दी. 

अधिकारी ने बताया कि दोनों ने उन्हें बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और करीब 35 लाख रुपये नकद लूट लिए. उन्होंने बताया कि तीसरा साथी नीचे इंतजार कर रहा था. जैन ने बताया कि अंदर घुसने के बाद हमलावरों ने उन्हें और उनके कर्मचारियों को डराने के लिए एक और राउंड फायरिंग की. उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया और मेरे कर्मचारियों से सारा कैश सौंपने को कहा. जब उन्होंने मना कर दिया तो हमलावरों ने एक और राउंड फायरिंग की. इसके बाद वे पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए. 

बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने बनाई 3 टीमें 

विक्की जैन ने कहा कि यह सब सिर्फ़ दो मिनट में खत्म हो गया. पुलिस ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस व्यस्त व्यावसायिक केंद्र में हुई डकैती की जांच के लिए कई टीमें बनाई गई हैं. तीनों अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. पुलिस ने कहा कि इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. सुराग जुटाने के लिए स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया गया है. 

बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग 

इस घटना के बाद चांदनी चौक के कई दुकान मालिक और व्यापारी मौके पर पहुंचे और अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की. वहीं चांदनी चौक मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में ऐसी घटनाएं आम होती जा रही हैं. हम चाहते हैं कि पुलिस इलाके में सुरक्षा बढ़ाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे.