Virendra Sachdeva: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने AAP को ‘चंदाचोर’ से ‘चंदाखोर’ पार्टी करार दिया और AAP नेता दुर्गेश पाठक पर अपनी ही पार्टी का चंदा हड़पने का गंभीर आरोप लगाया. वीरेंद्र सचदेवा का कहना है कि AAP का असली चेहरा लूट, भ्रष्टाचार और झूठ है, और अब यह साफ हो गया है.
'AAP नेता और उनकी पार्टी का चरित्र ही भ्रष्टाचार से भरा'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि AAP के नेता अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी का चरित्र ही भ्रष्टाचार से भरा है. उन्होंने दुर्गेश पाठक पर निशाना साधते हुए कहा कि पाठक ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले से इकट्ठा किए गए पैसों को गोवा चुनाव में खर्च किया. ये पैसे पार्टी फंड में जाने चाहिए थे, लेकिन पाठक ने इन्हें हड़प लिया.
सचदेवा ने तंज कसते हुए कहा, “AAP तो कमाल की पार्टी है, पहले चंदाचोर थे, अब चंदाखोर बन गए. दुर्गेश पाठक ने अपनी ही पार्टी का चंदा चुराया. ये लोग लालू यादव को भी पीछे छोड़ रहे हैं''.
शराब नीति और गोवा चुनाव का कनेक्शन
सचदेवा ने दावा किया कि दिल्ली में शराब नीति के जरिए इकट्ठा किया गया पैसा गोवा चुनाव में खर्च हुआ. उस वक्त दुर्गेश पाठक गोवा में AAP के प्रभारी थे. सचदेवा का आरोप है कि पाठक ने इस पैसे को पार्टी फंड में जमा करने की बजाय अपने पास रख लिया. उन्होंने कहा, “पाठक ने अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए दिल्ली की जनता से एक और झूठ बोला. लेकिन सच सामने आ रहा है. जांच एजेंसी अपना काम कर रही है, जल्द ही पूरी सच्चाई बाहर आएगी और बाकी लोगों के नाम भी सामने होंगे''.
सचदेवा ने AAP पर दिल्ली और पंजाब में सरकारी खजाने को लूटने का भी आरोप लगाया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि AAP के पास बस एक ही नेता बचा है, जो स्टेज पर तो बोल सकता है, लेकिन स्टेट नहीं चला सकता. उन्होंने कहा कि AAP ने दिल्ली और पंजाब में सिर्फ लूट मचाई है और जनता अब इनके झूठ से तंग आ चुकी है.
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: दिल्ली सरकार ने बजट से जुड़ा ये आदेश लिया वापस, AAP ने साधा था निशाना