Virendra Sachdeva Reaction: दिल्ली की राजनीति में एक बार फिर सियासी हलचल चरम पर है. इस बार तीखी बयानबाजी की वजह से बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच तल्खी बढ़ी है. पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज के बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है. वीरेंद्र सचदेवा ने आतिशी और सौरभ पर तंज कसते हुए कई सवाल उठाए हैं. उनके सवालों ने दिल्ली की सियासत को और गरमा दिया है.

दरअसल, आतिशी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके पति पर एक टिप्पणी की थी, जिसे BJP ने ‘ओछा तंज’ करार दिया. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने पलटवार करते हुए आतिशी से कुछ तीखे सवाल पूछे, जिनमें अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और एक शख्स भूपेंद्र चौबे का जिक्र था. सचदेवा का कहना है कि आतिशी इन सवालों का जवाब नहीं दे पाईं और ‘विदेश’ चली गई.

अब आप नेता सौरभ भारद्वाज ने भी इस मामले में कूदते हुए BJP पर निशाना साधा तो वीरेंद्र सचदेवा ने उन्हें भी आड़े हाथों ले लिया. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आतिशी ने जो ओछे सवाल उठाए थे, वही सवाल लेकर सौरभ भारद्वाज सामने आए गए. दोनों में पार्टी पर कब्जे की जंग चल रही है.”

BJP का आप से 2 सवाल 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज से दो सवाल पूछे हैं. इनमें पहला सुनीता केजरीवाल को ‘मैडम CM’ क्यों? सचदेवा ने पूछा कि क्या यह सच नहीं कि केजरीवाल सरकार में अधिकारियों को सुनीता केजरीवाल को ‘मैडम CM’ कहने के निर्देश थे? अगर यह गलत है, तो केजरीवाल ने ऐसे अधिकारियों पर कभी कार्रवाई क्यों नहीं की?

वीरेंद्र सचदेवा का दूसरा सवाल यह है कि भूपेंद्र चौबे का CM दफ्तर में क्या काम? सचदेवा ने सवाल उठाया कि आतिशी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में भूपेंद्र चौबे नाम का शख्स बार-बार CM दफ्तर या आवास में क्यों दिखता था? क्या वो आतिशी के रिश्तेदार हैं? अगर हां, तो हर वक्त वहां क्या कर रहे थे?

रेखा गुप्ता ने जीता सबका दिल- वीरेंद्र सचदेवा 

वीरेंद्र सचदेवा ने मौजूदा CM रेखा गुप्ता का बचाव करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी मेहनत और सेवा से दिल्लीवासियों का दिल जीता है. रेखा ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ से लेकर तीन बार पीतमपुरा से निगम पार्षद और अब CM तक का सफर तय किया है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के परिवार वालों का अधिकारियों का मिलना आम बात है, इसमें कुछ गलत नहीं है.