Delhi Latest News: सामान्य बातचीत में लोग यह कहते मिल जाते हैं कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं. कब क्या हो जाए पता नहीं चलता. इसी तरह का एक बड़ा मामला दिल्ली के मधु विहार से सामने आया है. मामला यह है कि कॉलोनी की गली में चलते शख्स पर ऊपर से दीवार गिरने की घटना में उसकी मौत हो गई. इस घटना का CCTV फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस हादसे की तस्वीरें डराने वाली हैं.
न्यूज एजेंसी ने पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से इस घटना की सूचना जारी की है. पीटीआई की ओर से जारी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दीवार गिरने की घटना से अंजान शख्स सफेद शर्ट पहने मधु विहार की गली में जा रहा था. अचानक उसके ऊपर से दीवार गिरने से वो उसकी चपेट में आ जाता है.
दीवार गिरने की घटना में कई घायल
इस हादसे जद में आने वाला शख्स मौके पर बेहोश हो जाता है. आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि घायल को बचाने प्रयास में कई अन्य लोग भी दोबारा मलबा गिरने से घायल हो जाते हैं.
दिल्ली मधु विहार की यह घटना शुक्रवार रात (11 अप्रैल 2025) देर शाम की है. मधु हादसे के बाद लोग डर में मारे इधर-उधर भागते भी नजर आ रहे हैं. उसी दिन दिल्ली में धूल भरी तेज आंधी आई थी. दिल्ली में उसके बाद बारिश भी हुई थी. लोकल थाना पुलिस केस दर्ज कर इस मामले की जांच में जुटी है.