Vijender Gupta On Protem Speaker: दिल्ली विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर को लेकर चर्चा तेज है. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा है कि अरविंदर सिंह लवली (Arvinder Singh Lovely) प्रोटेम स्पीकर हो सकते हैं. अरविंदर सिंह लवली गांधी नगर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. कांग्रेस का हाथ छोड़कर BJP में शामिल हुए लवली शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे थे. लवली को इस बार विधानसभा चुनाव में करीब 13 हजार वोटों से जीत हासिल हुई.

दिल्ली सचिवालय से निकलने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ''24 फरवरी से पहले सत्र शुरू होने जा रहा है. तीन दिवसीय यह सत्र होगा, जिसमें कैग रिपोर्ट भी पेश की जाएगी. सरकार की पहली प्राथमिकता है कि कैग रिपोर्ट को सदन में पेश कर दिल्ली की जनता को उससे अवगत कराया जाए.''

विजेंद्र गुप्ता बनेंगे दिल्ली विधानसभा के स्पीकर 

अरविंदर सिंह लवली प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद विधायकों को शपथ दिलाएंगे और फिर विजेंद्र गुप्ता स्पीकर बनेंगे. रोहिणी के विधायक विजेंद्र गुप्ता को दिल्ली विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार के रूप में नामित किया गया है. पार्टी नेताओं ने गुरुवार (20 फरवरी) को इस बारे में जानकारी दी. 

सीएजी रिपोर्ट को लेकर क्या बोले विजेंद्र गुप्ता?

पार्टी की ओर से स्पीकर पद के उम्मीदवार के लिए नामित होने के बाद गुप्ता ने कहा, ''मैं सबसे पहले सीएजी रिपोर्ट को सदन के सामने रखवाऊंगा, जिन्हें पिछली AAP की सरकार ने लंबित रखा था.'' तीसरे कार्यकाल के रोहिणी विधायक ने अन्य बीजेपी विधायकों के साथ पहले अदालत का दरवाजा खटखटाया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आप सरकार अपने परफॉर्मेंस पर 14 नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएजी) रिपोर्ट को पेश करने से रोक रही है. 

नवगठित आठवीं दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के 48 विधायक हैं जबकि विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) के 22 विधायक हैं. विधानसभा स्पीकर का चुनाव सदन के सदस्यों द्वारा किया जाता है. 

ये भी पढ़ें:

Delhi Murder: गोकलपुरी पुलिस ने सुलझाई महिला की सनसनीखेज हत्या की गुत्थी, जानें- किसने रची थी साजिश?