Delhi News: सीएम रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) कार्यभार संभालते ही एक्शन मोड में नजर आ रही हैं. उन्होंने शुक्रवार पीडब्ल्यूडी और जल बोर्ड के अधिकारियों को मीटिंग के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि बैठक में दिल्ली की सड़कों पर बन आए गड्ढों और जल आपूर्ति के मुद्दे पर समीक्षा होगी. बैठक के दौरान सीएम रेखा गुप्ता के साथ कैबिनेट के सदस्य भी मौजूद रहेंगे.
रेखा गुप्ता ने मीडिया को बताया, ''हमने कल की कैबिनेट में आयुष्मान भारत को मंजूरी दे दी है. बहुत जल्द लोग योजना का लाभ ले सकेंगे. आज मैंने PWD और जल बोर्ड के अधिकारियों को कामों की समीक्षा करने के लिए बुलाया है.''
बता दें कि जल और पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी प्रवेश वर्मा को दी गई है. पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी सरकार में बीजेपी ने बदहाल सड़कों और पानी की आपूर्ति की समस्या को जोर-शोर से उठाया था. अब सरकार बनते ही उसकी प्राथमिकता उन चीजों को दुरुस्त करने की रहेगी जिसके आरोप वह आप पर लगाती रही है.
रेखा गुप्ता के कार्यकाल का पहला दिन कैसा रहा?
रेखा गुप्ता ने सीएम बनने के बाद सबसे पहले यमुना घाट का दौरा अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ किया. बीजेपी ने यमुना का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया है. यमुना की सफाई इसकी पहली प्राथमिकता होगी. यमुना घाट पर जाकर बीजेपी ने यह संदेश देने की कोशिश की कि वह अपने संकल्प को लेकर प्रतिबद्ध है.
पहले दिन रेखा गुप्ता ने कैबिनेट सहयोगियों के साथ बैठक की. जिसमें आयुष्मान योजना और कैग की रिपोर्ट को लेकर बड़ा फैसला किया गया है. जबकि महिला समृद्धि योजना लागू करने की तारीख भी बताई गई है. बीजेपी 27 साल के बाद सत्ता में वापस आई है. जिन बड़े वादों के साथ यह सत्ता में आई है ऐसे में उसके लिए उन वादों को पूरा करना भी बड़ी चुनौती है.
ये भी पढ़ें- CM रेखा गुप्ता के पास कई विभाग, अरविंद केजरीवाल ने नहीं लिया था कोई मंत्रालय, कितनी अलग है नई कैबिनेट?