Delhi News: आए दिन दिल्ली मेट्रो से लड़ाई-झगड़े के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसे देख लोग यह सोचने पर मजबूर हो जाते है कि दिल्ली मेट्रो सफर करने के लिए सेफ है भी या नहीं? जब देखो मेट्रो में सफर के दौरान कोई ना कोई विवाद देखने को मिल ही जाता है. फिलहाल ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें मेट्रो स्टेशन पर एक जोडे़ और एक युवक के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें लड़ाई का वायरल वीडियो

बता दें कि यह घटना (21 जुलाई) को हुई और इसे "नो-कॉन्टेक्स्ट कालेश" के रूप में वर्णित किया गया है, जहां बिना किसी साफ कारण के विवाद भड़क उठा. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक और एक जोड़े के बीच बहस शुरू हुई, जो जल्द ही धक्कामुक्की और मारपीट में बदल गई. इस दौरान मेट्रो स्टेशन पर मौजूद लोगों ने लड़ाई रोकने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, लेकिन कोई भी रुकने को तैयार नहीं था.

विवाद होने का सही कारण पता नहीं चला

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस घटना की निंदा की और दिल्ली मेट्रो में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. कई यूजर्स ने लिखा है कि दिल्ली मेट्रो में रोजाना ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं. सरकार को इस पर कुछ करना चाहिए, लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने मांग की कि ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस कार्रवाई होनी चाहिए. बताया जा रहा है कि अभी तक विवाद होने का सही कारण पता नहीं चला है.

यह भी पढ़ें -

Video: बच्चों की लड़ाई बनी तनाव की वजह, दो गुटों में जबरदस्त झड़प का वीडियो वायरल