Vaccine for Children: कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरा बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहा है. देश में ओमिक्रॉन के मामले बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए डीजीसीए ने किशोरों (15-18) के लिए कोविड वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. जिसे कल से लगाया जाएगा. कल 3 जनवरी सोमवार से पूरे देश में किशोरों को वैक्सीन लगाई जाएगी. भारत में कोविड-19 वैक्सीन महाभियान के तहत अब किशोरों को भी टीका लगाया जाएगा. भारत में अब तक वैक्सीन के लिए 3.27 लाख से भी ज्यादा किशोरों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

कल से किशोरों को लगेगी कोविड वैक्सीनकोरोना महामारी से बचाव और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच सोमवार 3 जनवरी से भारत में किशोरों को वैक्सीन लगाने की शुरूआत हो जाएगी. फिलहार इसके लिए 3.27 लाख से भी अधिक किशोरोन का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. वहीं कल से शुरू होने वाले टीकाकरण महाभियान में  15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में सिर्फ COVAXIN ही दी जाएगी. COVAXIN भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने बनाया है. ये कोरोना की पहली स्वदेशी वैक्सीन है. 

अबतक हो चुके हैं 90 करोड़ से भी ज्यादा रजिस्ट्रेशनभारत में कोरोना को हराने के लिए जंग जारी है. कोरोना महामारी को मात देने के लिए भारत में तेजी से वैक्सीनेशन अभियान को चलाया जा रहा है. वहीं आंकड़े के अनुसार भारत में अबतक कुल 92,17,97,806 लोगों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. जिसमें 45+ उम्र वालों की रजिस्ट्रेशन की संख्या 34,77,83,476 है. 18-44 वर्ष उम्र वालों की संख्या 57,36,87,168 है. वहीं कल से किशोरों को लगने वाली वैक्सीन के लिए अब तक 3,27,162 किशोरों ने रजिस्ट्रेशन किया है. गौरतलब है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते प्रसार को देखते हुए किशोरों को लगने वाली कोविड वैक्सीन बहुत महत्वपूर्ण बताई जा रही है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में कड़ाके की ठंड, नए साल में भी सांस के लिए समस्या बनी हवा, AQI 400 के पार

कोरोना फिर हो रहा बेकाबू: रेड अलर्ट की तरफ बढ़ी दिल्ली, हरियाणा के पांच जिलों में महामारी अलर्ट