Delhi Assembly Session Update:  दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा मचा दिया. इस समय विधानसभा में हंगामा जारी है. दिल्ली विधानसभा (Delhi assembly) में आज सभी बीजेपी विधायक (BJP MLA) पानी की बोतलें लेकर पंहुचे. बीजेपी विधायकों का आरोप पिछले 8 साल में यमुना का प्रदूषण (Pollution) दोगुना बढ़ गया और सरकार ने इस पर कोई काम नहीं किया.


बता दें कि दिल्ली विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने यमुना में बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाया. इसके लिए सभी बीजेपी विधायक कुछ बोतलें लेकर विधानसभा पंहुचे है. इन बोतलों में यमुना का गंदा पानी भरा हुआ है. 


बीजेपी विधायकों ने इस बात की दी चेतावनी​
दरअसल, बीजेपी का आरोप है कि यमुना को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ये पता चला है कि पिछले 8 साल में यमुना का प्रदूषण दोगुना हो गया है. बीजेपी विधायकों का कहना है कि अगर इस मामले में उन्हें सदन में नहीं बोलने दिया गया तो वो पानी की इन बोतलों के साथ विधानसभा में ही सीएम, डिप्टी सीएम और स्पीकर के कार्यालय का घेराव करेंगे.


जवाब दो - कहां गया 2500 करोड़ रुपए
भारतीय जनता पार्टी के विधायक यमुना नदी का पानी बोतल में लेकर विधानसभा परिसर में पहुंचे हैं. विधानसभा परिसर के अंदर बीजेपी विधायक केजरीवाल सरकार के नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि यमुना नदी में प्रदूषण जानलेवा स्तर दिल्ली सरकार की गलत नीतियों का दुष्परिणाम है. सदन में विपक्ष के नेता आरएस बिधूड़ी ने कहा कि हम इस मुद्दे को आज विधानसभा में उठाएंगे। केंद्र ने यमुना की सफाई के लिए आप सरकार को 2500 करोड़ रुपये आवंटित किए. ये पैसा कहां गया? मुझे लगता है कि यमुना नदी की सफाई के लिए जारी पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है.


यह भी पढ़ें:  Delhi Weather Forecast: दिल्ली में येलो अलर्ट, शीतलहर का सितम जारी, अगले हफ्ते बारिश, ओलावृष्टि के आसार