UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड ने आज 10वीं और 12वी की रिजल्ट की घोषणा कर दी है. जिसमें 10 वीं के रिजल्ट दोपहर दो बजे घोषित किए गए जबकि 12 वीं के रिजल्ट शाम चार बजे जारी किए गए. जिसमें 12वीं में 85.33 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है. 81.21 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में बाजी मारी तो वहीं 90.15 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है. यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से 8.94% अधिक रहा है.



दिव्यांशी ने पाए 95.40 प्रतिशत अंक
यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है. उन्हें 95.40 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं टॉप तीन में से दो लड़किया हैं. यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में दूसरे नम्बर पर प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह हैं. इन दोनों को ही 95% अंक मिले हैं.यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा में तीसरे स्थान पर फतेहपुर के बालकृष्ण रहे हैं.


Delhi News: राजधानी में बहुत जल्द बिना ड्राइवर के सड़कों पर दौड़ेंगे वाहन, IIT दिल्ली ने शुरू की पहल

एसएमएस से जाने रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया है. करीब 47 लाख स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार था. ऐसे में जब इतने सारे छात्र रिजल्ट देखने की कोशिश करते हैं तो कई बार वेबसाइट धीमी काम करने लगती है. ऐसे में आप एसएमएस से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए टाइप करें UP 10 या UP 12 और भेज दें 56263 पर.

ऐसे आसानी से जाने रिजल्ट
वे छात्र जिन्होंने इस साल की उत्तर प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा (UP Board Class 10th Exams 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट (UPMSP UP Board Class 12th Results 2022 Declared) चेक कर सकते हैं. ट्रैफिक अधिक होने के कारण वेबसाइट धीमी काम कर सकती है. ऐसे में परेशान न हों और बोर्ड की वेबसाइट्स – upresults.nic.in, upmsp.edu.in के अलावा इस वेबसाइट - up12.abplive.com से भी नतीजे चेक कर सकते हैं.


5g Services: अगस्त से ले सकेंगे 5जी सेवाओं का मजा, साल के आखिर तक 25 शहरों में पहुंचेगी सुविधा