Delhi News: केंद्र सरकार विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस के मौके पर 17 मई को नया पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट संचारसाथी डॉट इन लॉन्च करने जा रही है. ये खबर मोबाइल खोने वाले लोगों के लिए राहत देने वाली है. इसके अलावा, नया पोर्टल लाखों लोगों को उनके खोए हुए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करने में भी मदद करेगा. 


केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव 17 मई, 2023 को संचार साथी पोर्टल का आधिकारिक तौर पर लॉन्च करेंगे. यह पोर्टल पूरे देश में भी उपलब्ध होगा और सभी दूरसंचार सर्किलों से जुड़े खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करेगा. ऐसे में मोबाइल चोरी करने वालों के लिए मोबाइल यूज करना या उसे रिसेल करना बहुत मुश्किल भरा होगा. ऐसा इसलिए कि जो भी व्यक्ति चोरी के मोबाइल या खोए मोबाइल को यूज करेगा, उसे पुलिस पकड़ सकती है. 


2.4 लाख मोबाइल फोन ट्रैक


जानकारी के मुताबिक अभी तक यह पोर्टल केवल दिल्ली और मुंबई सर्किलों कार्य कर रहा है. अब तक इस पोर्टल की मदद से 4,70,000 खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा चुका है. साथ ही इस पोर्टल के माध्यम से 2,40,000 से अधिक मोबाइल फोन को ट्रैक किया गया है. इसके अलावा, पोर्टल के जरिए करीब 8,000 फोन भी बरामद किए गए हैं.


नो योर मोबाइल


नया पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट संचारसाथी डॉट इन की मदद से यूजर्स अपने सिम कार्ड नंबर तक भी पहुंच सकते हैं. अगर किसी को मालिक की आईडी के माध्यम से सिम का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उसे ब्लॉक करना संभव होगा. इस तरह की घटना का ​शिकार होने के लिए जरूरी है कि अगर आप सेकेंड हैंड मोबाइल खरीदते या कोई देता है तो आप नो योर मोबाइल (Know Your Mobile) की सुविधा के जरिए पहले इस बात का पता लगा लें कि कहीं यह मोबाइल चोरी की तो नहीं. इसके लिए आप फोन के बॉक्स पर प्रिंट मोबाइल का IEMI नंबर अपने फोन में *#06# डायल कर कर चेल कर लें. अगर मोबाइल के स्क्रीन पर ब्लैक लिस्टेड, डुप्लीकेट या पहले से ही उपयोग लिखा आये तो उसका इस्तेमाल न करें.  


यह भी पढ़ें:  Delhi Weather today: दिल्ली में आज धूल भरी आंधी की चेतावनी, 14 से 19 मई के बीच हो सकती है बारिश, जानें IMD अपडेट