Union Budget 2022: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज यानी 1 फरवरी को साल 2022 और 23 का सालाना बजट पेश किया. इस बजट को पेश करते वक्त वित्त मंत्री ने कई बातें कही, जैसे डिजिटल रुपए का कॉन्सेप्ट लाना, इसके साथ ही ई पासपोर्ट, ई विद्या योजना, प्रधानमंत्री जन शक्ति योजना पर जोर देना.


हालांकि इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सालाना बजट में हर क्षेत्र को साल भर खर्च किए जाने वाली राशि आवंटित की जाती है, अब चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, रोड और ट्रांसपोर्ट या मेट्रो, सबको ध्यान में रख कर बजट पेश किया जाता है क्योंकि मेट्रो का धीरे धीरे देश के हर शहर में विस्तार हो रहा है. इसलिए मेट्रो के लिए भी बजट में बड़ी राशि आवंटित की गई है.


भारत की मेट्रो परियोजनाओं के लिए 19 हजार 130 करोड़ रुपए


बीते कई वर्षो में वित्त मंत्रालय अकेले डीएमआरसी के लिए नहीं बल्कि भारत में सभी मेट्रो परियोजनाओं के लिए बजट उपलब्ध करा रही है.  दरअसल, देश भर के कई शहरों में मेट्रो की शुरुआत तेजी से की जा रही है. 2022-23 के बजट में भारत की सभी मेट्रो परियोजनाओं के लिए 19 हजार 130 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है.


इसमें इक्विटी निवेश के लिए 3,702 करोड़ रुपए दिए गए, वहीं सबोर्डिनेट डेब्ट के लिए 1, 272 करोड़ रुपए मुहैया कराए गए और पास थ्रू असिस्टेंस के लिए 14,156 करोड़ रुपए मिला. पूरा जोड़ कर देखा जाए तो देश में मेट्रो का विकास के लिए बजट 2022-23 में भारत सरकार ने 19,130 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है. 


कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूटा, अपोलो अस्पताल के बाहर बवाल; डॉक्टर और नर्स को पीटा


Coronavirus: मुंबई वासियों को बड़ी राहतें, नाइट कर्फ्यू हटाया गया, सिनेमाघर और रेस्टोरेंट को लेकर भी हुआ ये फैसला