Delhi-NCR News: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NIA) का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के लिये खुशखबरी है. इस एयरपोर्ट का निर्माण तय समयसीमा के भीतर किया जाएगा. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. एयरपोर्ट के विकास कार्य से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि एयरपोर्ट का विकास कार्य तय समय के अनुसार चल रहा है और स्वीकृत बजट के भीतर 2024 के अंत तक इसे तैयार कर लिया जाएगा.


YIAPL कर रही है एयरपोर्ट निर्माण कार्य की देखरेख
बता दें कि यह एयरपोर्ट दिल्ली से लगभग 75 किमी दूरी पर यूपी के गौतम बुद्ध नगर के जेवर में बना रहा है. स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी (ZIAA) ने एयरपोर्ट के डिजाइन, निर्माण और 40 सालों तक संचालन का ठेका हासिल किया है. इस एयरपोर्ट को उत्तर प्रदेश सरकार की पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप योजना के तहत बनाया जा रहा है. यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) इस एयरपोर्ट के कार्यान्वयन का जिम्मा देख रही है, यह कंपनी  ZIAA की सब्सीडियरी कंपनी है.


तय समय में पूरा करेंगे प्रोजेक्ट
YIAPL के सीईओ क्रिस्टोफ श्रेलमैन ने ग्रेटर नोएडा में मीडिया से बातचीत में कहा कि हम समझौते के आधार पर तय समय में  इस परियोजना को पूरा करेंगे. उनसे पूछा गया कि क्या कोरोना महामारी और मुद्रास्फीति से इस परियोजना की लागत बढ़ेगी? इस सवाल पर उन्होंने आगे कहा कि हमें एयरपोर्ट बनाने के लिए  5,730 करोड़ रुपए मिले हैं, हमें इसी बजट में एयरपोर्ट के तैयार होने की उम्मीद है. 


2024 तक पूरा होगा पहला चरण
उन्होंने कहा कि इस एयरपोर्ट को चार चरणों में विकसित किया जाएगा और इसकी वार्षिक यात्री क्षमता सात करोड़ होगी. उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर दो टर्मिनल होंगे और यह पांच लाख वर्ग मीटर में फैले होंगे. अधिकारी ने कहा कि अभी हम पहले चरण पर काम कर रहे हैं जिसके सितंबर 2024 में पूरा होने की उम्मीद है.


एयरलाइंस प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर पॉजिटिव
वहीं इस प्रोजेक्ट की सफलता को लेकर पूछे जाने पर एनआईए की मुख्य संचालन अधिकारी किरण जैन ने कहा कि एनसीआर में आबादी बहुत अधिक है, इसलिए यहां एक दूसरे एयरपोर्ट की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि एनआईए के साथ काम करने के लिए एयरलाइंस, कार्गो परिचालक के साथ ही रखरखाव, मरम्मत और अन्य कार्य करने वाली कंपनियां अत्यधिक सकारात्मक हैं.


यह भी पढ़ें:


Delhi MCD Election 2022: एमसीडी चुनाव के लिए AAP की रणनीति, गोपाल राय ने की पार्टी के वाररूम की शुरुआत