एबीपी लाइव आपको राज्यों में मची 5 बड़ी हलचल का अपडेट दे रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में यमुना का पानी घुस आया. बाढ़ का पानी दिल्ली सचिवालय के पास पहुंच गया, जहां मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और प्रमुख नौकरशाहों के कार्यालय हैं. वासुदेव घाट के आसपास के इलाकों में भी पानी भर गया है. मयूर विहार फेज एक जैसे कुछ निचले इलाकों में भी बाढ़ का पानी भर गया है, यहां तक कि वहां बने राहत शिविर भी जलमग्न हो गए हैं. मोनेस्ट्री मार्केट और यमुना बाजार जैसे इलाके अब भी जलमग्न हैं. यहां पढ़ें-

1. बाढ़ से बेहाल हुई दिल्ली दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिससे नदी के आस-पास के इलाकों में पानी भर गया है. निगमबोध घाट की दीवार टूट गई है. सचिवालय में पानी घुस गया है, जहां मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और प्रमुख नौकरशाहों के ऑफिस हैं. मोनेस्ट्री मार्केट और रिंग रोड पर भी पानी भर गया है. मयूर विहार फेज-1 में बने राहत शिविर भी जलमग्न हो गए हैं.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2. राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार हुआ संदिग्धपाकिस्तान के सटे राजस्थान के इलाकों में ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सीमा के आसपास के इलाकों में  संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. इस बीच आज ही यहां एक संदिग्ध पकड़ा गया है. इस संदिग्ध से पास मेडिकल की पर्चियां और टेबलेट भी मिले हैं, जिसकी जांच की जा रही है. वो पाकिस्तान होते हुए सऊदी अरब जाना चाहता था.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

3. मनोज जरांगे ने दे दिया बड़ा बयानमराठा आरक्षण आंदोलनकारी मनोज जरांगे ने एक बार फिर सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर आरक्षण के मुद्दे पर मराठा समुदाय के साथ धोखा किया गया तो सत्तारूढ़ दलों को चुनावों में कड़ी हार का सामना करना पड़ेगा. हर हाल में मराठा समाज OBC श्रेणी में शामिल कराया जाएगा. 

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

4. बिहार बंद पर बड़ा अपडेटपांच घंटे तक प्रदर्शन के बाद बिहार बंद आंदोलन समाप्त कर दिया गया है. यह बंद 12 बजे तक था. समय पूरा बोने पर एनडीए के कार्यकर्ता सड़कों से हट गए. 12 बजते ही प्रदर्शन का रंग कम हो गया. बिहार में बंद की बात करें तो मिलाजुला असर रहा. कुछ जगहों से लोगों की परेशानी वाली तस्वीरें सामने जरूर आईं.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

5. पीएम मोदी पर हुई अभद्र टिप्पणी पर बोले योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि मां पूजनीय और वरेण्य हैं. संस्कृति की पालक और संस्कारों की संवाहक हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनकी पूज्य माता जी के संस्कारों और संघर्षों का ही प्रभाव है कि वे देश की माताओं-बहनों की पीड़ा के स्थाई निदान के लिए अविराम कार्य कर रहे हैं.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर