Delhi News: कभी हर घर और लगभग सभी सब्जी और सलाद में नजर आने वाला टमाटर आज बहुत ही खास हो चुका है और इसे लोग फिलहाल तभी खरीदने की सोच रहे हैं, जब कोई खास मौका हो या फिर घर मे कोई खास मेहमान आने वाले हों. वजह है टमाटर की बेलगाम हो रही कीमत, जो राजधानी दिल्ली में खुदरा में 140 से 180 रुपये किलो बिक रहा है और फिलहाल सब्जियों में कहा जाए तो सबसे महंगा हुआ पड़ा है. हालांकि अन्य राज्यों की तुलना में दिल्ली में टमाटर थोड़े सस्ते जरूर बिक रहे हैं, क्योंकि दिल्ली के बाहर कई राज्यों में टमाटर की कीमत खुदरा में 200 रुपये किलो तक पहुंच गई है. जिस कारण लोग टमाटर से फिलहाल थोड़ी दूरी बनाते नजर आ रहे हैं.


सदाबहार टमाटर हुआ लोगों के बजट के बाहर
बात करें अन्य सब्जियों की तो, वो भी फिलहाल लोगों को राहत देने वाली कीमत पर नहीं मिल रही है. ज्यादातर हरी सब्जियों की कीमत 50 रुपये प्रति किलो से ऊपर ही बनी हुई है. जिससे लोगों के खाने की थाली में परोसे जाने वाले हरि सब्जियों की मात्रा पर भी असर पड़ा है. लेकिन सबसे ज्यादा असर लोगों पर टमाटर की महंगाई का पड़ा है. अगर हरी सब्जियां महंगी हो जाती हैं, तो लोग उनमें थोड़ी कटौती कर के आलू-टमाटर या टमाटर की ग्रेवी वाली कोई भी मटर-चने आदि की सब्जी बना कर खा लेते हैं. लेकिन आज सदाबहार टमाटर महंगाई की रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई को छू रहा है. जिससे यह मिडिल और लोअर मिडल क्लास के लोगों के बजट से बाहर होता जा रहा है. जबकि लोअर क्लास के लोग इसे खरीदने की सोचते भी नहीं हैं.


भारी बारिश और बाढ़ से टमाटर के सस्ती होने की उम्मीदें हुई धूमिल
इस वक़्त दिल्ली में टमाटर दूसरे राज्यों से आ रहे हैं और वो भी मांग से कम. ऊपर से दूर के राज्यों से आने के कारण इसका ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट भी बढ़ जा रहा है, जिससे टमाटर की कीमतें आज आसमान छू रही हैं. लोगों को उम्मीद थी कि दिल्ली और उसके आसपास के खेतों से लोकल टमाटर के आने से इसकी बढ़ती कीमत पर लगाम लग जायेगा. लेकिन दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण खेतों में लगी फसलें बर्बाद हो गयी हैं. जिससे फिलहाल टमाटर की कीमत गिरती हुई नहीं नजर आ रही है.


ये हैं मंडियों में सब्जियों की थोक कीमत
बात करें मंडी में टमाटर और सब्जियों की कीमत की तो, पश्चिमी दिल्ली के केशोपुर मंडी में थोक में आज कीमतें कुछ इस प्रकार हैं.


टमाटर - 450- 600/ 5 Kg
हरी मिर्ची - 500 -600/5Kg
धनिया पत्ता - 1000/5Kg
अदरक - 1200 - 1400/5Kg
आलू - 500 - 600/50Kg
प्याज - 80 - 100/5Kg
फूल गोभी - 500/Kg
पत्ता गोभी - 200/Kg
शिमला मिर्च - 500-800/5Kg
भिंडी - 100 & 250/5 Kg
टिंडा - 400/5Kg
बैगन - 400/5Kg