Delhi News: दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात से निजात दिलाने के लिए अब दिल्ली नगर निगम ने कमर कस ली है. दिल्ली मेयर डॉक्टर शैली ओबरॉय (Shelly Oberoi) की अध्यक्षता में आज एमसीडी की बड़ी बैठक हुई जिसमें विभागीय अधिकारी, स्थानीय पार्षद की मौजूदगी रही . इस दौरान दिल्ली मेयर ने दिशा निर्देश देते हुए कहा कि राजधानी को इस संकट से निजात दिलाने के लिए एमसीडी जैसे 24 घंटे काम कर रही है ठीक वैसे ही अपने प्रयास को जारी रखना होगा. बाढ़ के बाद फैली गंदगी , जलजमाव और बीमारियों से बचाने के लिए हर संभव उपाय अपनाने होंगे .


दिल्ली मेयर की बड़ी बैठक 
दिल्ली में डॉक्टर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) ने आयुक्त, उपायुक्त अन्य विभागीय अधिकारी और स्थानीय पार्षदों की मौजूदगी में एक बड़ी बैठक की. इस बैठक में खास तौर पर बाढ़ के बाद फैली गंदगी और जलजमाव को रोकने के साथ-साथ स्वास्थ संबंधित सुविधाओं को दुरुस्त करने और लोगों को बीमारी से बचाने के लिए हर संभव उपाय अपनाने के दिशा निर्देश दिए गए. इसके अलावा दिल्ली मेयर ने यह भी कहा कि जिन भी क्षेत्रों में अधिक कर्मचारी की आवश्यकता पड़ती है उन क्षेत्रों में विभागीय अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को बढ़ाया जाए और बीमारियों से लोगों को बचाने के लिए हर संभव उपाय अपनाने के साथ-साथ महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएं . इसके अलावा उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिस प्रकार दिल्ली एमसीडी इस संकट से निजात दिलाने के लिए 24 घंटे काम कर रही है ठीक वैसे ही यह प्रयास लगातार जारी रहेगा.


ठहराव के बाद एक बार फिर बढ़ा यमुना का जलस्तर
कल से दिल्ली के यमुना जल स्तर में कमी देखने को मिल रही थी लेकिन एक बार फिर से हुए बढ़ोतरी के बाद यमुना का जलस्तर 206.1 मीटर पर पहुंच गया है . फिलहाल पुरानी दिल्ली,  लाल किला, राजघाट कश्मीरी गेट, और अन्य यमुना तटवर्ती क्षेत्रों में जलजमाव की वजह से हुई गंदगी को हटाने का तेजी से प्रयास जारी है. दिल्ली सरकार और दिल्ली एमसीडी की तरफ से विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश है कि जलजमाव के बाद हुई गंदगी को हटाने के लिए काम लगातार जारी रहे .


ये भी पढ़ें: Opposition Meeting: विपक्ष की बैठक में अरविंद केजरीवाल के हिस्सा लेने पर BJP का तंज, बोले- 'दिल्ली डूबी है और सीएम...'