Search Operation In  Tihar Jail: राजधानी दिल्ली (Delhi) ही नहीं बल्कि देश की सबसे सुरक्षित तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से एक बार फिर से प्रतिबंधित वस्तुओं समेत कई सर्जिकल ब्लेड और मोबाइल बरामद किए गए हैं. जेल प्रशासन ने कुछ संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए तिहाड़ के जेल नम्बर तीन में अभियान चालाया और वहां से इन वस्तुओं को बरामद किया है. 


तिहाड़ जेल प्रशासन से शुक्रवार की शाम मिली जानकारी के अनुसार, तलाशी अभियान की ये कार्रवाई शाम 6:40 बजे के आसपास सेंट्रल जेल नंबर तीन में की गई. जिसमें जेल प्रशासन ने छापा मार कर 23 सर्जिकल ब्लेड, ड्रग्स, दो मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए हैं. इसके साथ ही कुछ और प्रतिबंधित सामग्री भी जब्त की गई है.


कैदियों की संदिग्ध गतिविधियों पर की गई कार्रवाई
तिहाड़ के प्रवक्ता ने बताया कि, जेलकर्मियों ने कुछ कैदियों की गतिविधियों को संदिग्ध पाते हुए उसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों दी. जिस पर छापेमारी की कार्रवाई की गई. सदिग्ध कैदियों की व्यक्तिगत तलाशी में उनके पास से सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल, सिम कार्ड आदि बरामद किए गए.


इस मामले में आगे की जांच में जेल प्रशासन को जेल की की दीवार के साथ वाली दूसरी जेल की तरफ से कुछ पैकेट फेंके जाने का पता चला. जांच में पैकेट फेंकने वाले कैदी की पहचान होने के बाद, इसकी जानकारी तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा दिल्ली पुलिस को दे दी गई है. जिससे इस मामले में आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई की जा सके सके.


जेलों में पहले भी मिल चुके हैं मोबाइल और प्रतिबंधित सामान
बात दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर दिल्ली के तिहाड़ जेल सहित मंडोली और रोहिणी जेलों से मोबाइल और अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं बरामद किए गई थीं. जिसके बाद से ही लगातार, समय-समय पर जेलों में इस तरह के तलाशी और छापेमारी अभियान चलाये जा रहे हैं.


Delhi Crime: गर्लफ्रेंड के साथ संबंध होने के शक पर दो युवकों में हुआ झगड़ा, पेट्रोल डालकर लगाई आग, दोनों झुलसे