New Delhi: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से कोरोना से बचाव के लिए जरूरी नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क, सोशल डिस्टेंस आदि का पालन करने को कहा. इस बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यापारियों और कारोबारियों की चिंता भी बढ़ गई है.


त्योहारों का मौसम अगस्त के महीने से शुरू हो जाता है. तीज, रक्षाबंधन और फिर दशहरा दिवाली जैसे बड़े त्योहार आते ही लोग खरीदारी शुरू कर देते हैं. चैंबर ऑफ ट्रेड इन इंडस्ट्री ने डीडीएमए को पत्र लिखकर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में पाबंदियां नहीं लगाने की अपील की है.


CTI का क्या कहना है
सीटीआई का कहना है कि फेस्टिवल सीजन शुरू होते ही दिल्ली में संक्रमण का दर बढ़ने लगा है. मामलों में भी इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 1300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं, वही संक्रमण दर भी 17% को पार कर गई है. ऐसे में सभी व्यापारी और व्यवसायी भी बाजारों और दुकानों पर आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील कर रहे हैं. मास्क पहनें क्योंकि अब त्योहारी सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में बाजारों और दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है, लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं.  ऐसे में CTI ने डीडीएमए से अपील की है कि बढ़ते मामलों को देखते हुए कोई पाबंदी नहीं लगाई जाए. क्योंकि यह त्योहारी सीजन होता है जब व्यापार और व्यापार में कुछ वृद्धि होती है और ज्यादातर कारोबार त्योहारी सीजन में ही होता है. हालांकि पिछले करीब 3 साल से देश भर के व्यापारियों और कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है. सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और चेयरमैन सुभाष खंडेलवाल का कहना है कि अगर दोबारा कोई पाबंदी लगाई गई तो व्यापारियों और कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.


कारोबारियों का कहना है कि इस साल त्योहारों का सीजन शुरू होते ही कारोबार पटरी पर लौट रहा है. होटल, भोज, कार्यक्रम, रामलीला कार्यक्रम, रेस्तरां, ढाबे, कपड़े, आभूषण, ट्रांसपोर्टर, फैशन, उद्योग आदि का व्यवसाय धीरे-धीरे चलने लगा है. इस त्योहारों के सीजन का व्यापारी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और इसकी तैयारियों में लगे हुए थे. आने वाले दिनों में रामलीला के आयोजक भी अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं. इसके लिए कलाकार, गायक, एक्टर्स, स्टॉल, झूले, लाइटिंग साउंड, चाट पकौड़ी वाले आदि तैयारियां कर रहे हैं. वे साल भर से इसका इंतजार कर रहे हैं.


सख्त कदम नहीं उठाने की अपील 
इस संबंध में कारोबारी संगठन सीटीआई ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से बढ़ते कारोबार को लेकर कोई सख्त कदम नहीं उठाने की अपील की है. आने वाले दिनों में रक्षाबंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, नवरात्रि, दशहरा दिवाली जैसे बड़े त्योहार आ रहे हैं. जिसमें छोटे दुकानदार से लेकर व्यापारी तक काम करने का मौका मिलता है.सीटीआई ने लोगों से बाजारों और दुकानों में जाते समय कोरोना से जुड़े सभी नियमों का पालन करने की अपील की है. मास्क पहनें, सामाजिक दूरी का पालन करने को कहा. इसके साथ ही जिन लोगों ने कोरोना की दोनों डोज नहीं लगवाई हैं, वह अपनी दोनों डोज लगवाएं और बूस्टर डोज भी जरूर लगवाएं.


यह भी पढ़ेंः


New Delhi: 15 अगस्त पर लाल किले की सुरक्षा में तैनात होंगे 10 हजार जवान, खुफिया एजेंसी ने जताई हमले की आशंका


Sarkari Naukri Alert: दिल्ली में टीजीटी, पीजीटी समेत कई पदों पर चल रही हैं भर्तियां, लास्ट डेट के पहले कर दें अप्लाई