हर साल के तरह इस साल भी दिल्ली की हवा ठंड के दस्तक के साथ जहरीली होते जा रही है. दिल्ली के कई ईलाकों में हवा का प्रदूषण स्तर मानकों से छह गुना से ज्यादा दर्ज किया गया है. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इतनी तेजी से बढ़ने का कारण पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में पराली जलाना है. इस कारण दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब होने लगी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों में दिल्ली की हवा और भी खराब होगी और यहां के कुछ इलाकों में प्रदूषण सत्र और बढ़ेगा.


दिवाली में सांस लेना होगा मुश्किल


दिल्ली में दिवाली तक प्रदूषण स्तर काफी बढ़ जाएगा इस दौरान दिल्ली के लोगों को सांस लेने में भी काफी तकलीफ होगी. दिल्ली एनसीआर की हवा में प्रदूषण स्तर पर अपनी नजर बनाकर रखने वाली संस्था सफर के रिपोर्ट के अनुसाल दिल्ली के मथुरा रोड इलाके में PM 2.5 का स्तर 316 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया है, वहीं इस इलाके का PM 10 -295 रहा. बात दिल्ली एयरपोर्ट की करें तो वहां PM 2.5 का स्तर 306 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गाय. स्वस्थ के लिए हवा मानको के अनुसार PM 2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और PM 10 का स्तर 100 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए.


हरियाणा और पंजाब में पराली जाने का हो रहा है असर


प्रोजेक्ट सफर और मिनिस्ट्री ऑर अर्थ साइंस के निदेशक डॉक्टर गुफरान बेग ने बताया कि हरियाणा और पंजाब में कुछ स्थानों पर पराली जलाने का असर दिल्ली की हवा पर पड़ रही है और यहां का हवा की गुणवत्ता खराब होते जा रही है. इसके अतिरिक्त हवा की रफ्तार कम होने के कारण हवा में प्रदूषण का स्तर और भी बढ़ता जा रहा है.   


यह भी पढ़ें:


Farmers Protest: दिल्ली के बॉर्डर्स से हटाए गए बैरिकेड्स, टिकरी बॉर्डर पर 40 फुट रास्ता खोलने से नाराज किसान रोड पर बैठे


Petrol-Diesel Price Today: देश में लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए ताजा कीमतें क्या हैं