Surya Grahan 2022: कुछ देर के बाद देश में आंशिक सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह साल का आखिरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) है. इसे लेकर दिल्ली (Delhi) के बिरला मंदिर (Birla Temple) के पुजारी ने कई सलाह दी हैं. पुजारी लाल चंद शर्मा (Lal Chand Sharma) ने कहा कि आज इस सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण लगेगा. उन्होंने बताया कि अभी 'सूतक' चल रहा है. हमें बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों को छोड़कर, यात्रा, खाना, सोना नहीं चाहिए. हमें अपने घरों में रहना चाहिए और शांतिपूर्ण रहना चाहिए.


गौरतलब है कि मंगलवार तड़के ही सूतक काल शुरू हो चुका है. शास्त्रों के अनुसार सूतक लगने पर किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है. सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक लगने पर भगवान की पूजा-पाठ करना भी वर्जित होता है. साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण भारतीय समय अनुसार आज 25 अक्टूबर को दोपहर बाद 02 बजकर 29 मिनट से शुरू होकर शाम 06 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. यह सूर्य ग्रहण 04 घंटे 3 मिनट की अवधि का है. भारत में यह सूर्य ग्रहण करीब शाम 4 बजे दिखाई देगा.



ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Air Pollution: 2016 के बाद इस साल दीपावली के अगले दिन सबसे कम रहा वायु प्रदूषण, देखें- पूरा आंकड़ा


दिल्ली में इस समय लगेगा सूर्य ग्रहण
वहीं दिल्ली में सूर्य ग्रहण लगने का समय शाम 04:28 बजे से शाम 05:42 बजे तक है. इस सूर्य ग्रहण पर 1300 साल बाद एक बेहद दुर्लभ संयोग बन रहा है. ज्योतिषविदों के मुताबिक सूर्य ग्रहण के समय चार प्रमुख ग्रह बुध, गुरु, शुक्र और शनि स्वराशि में विराजमान रहेंगे. सूर्य ग्रहण के समय बुध कन्या राशि में, गुरु मीन राशि में, शुक्र तुला राशि में और शनि मकर राशि में होंगे.


गर्भवती महिलाओं को बरतनी चाहिए सावधानी
आपको बता दें कि शास्त्रों में ग्रहण को शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए ग्रहण के पहले सूतक लगने पर सभी तरह शुभ कार्य रोक दिए जाते हैं. ग्रहण के दौरान देवी-देवताओं की पूजा करना वर्जित होता है. ग्रहण के पहले और ग्रहण के दौरान सभी मंदिरों के दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और न ही ग्रहण देखना चाहिए.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.