Twin Tower Demolition: नोएडा (Noida) सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को 28 अगस्त को ध्वस्त किया जाएगा. इसे लेकर लगातार तैयारियां चल रही है. एक तरफ विस्फोटक लगाने का काम चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ रूट को डायवर्ट करने से लेकर आस-पास के फ्लैटों में रहने वाले लोगों को शिफ्ट करने की तैयारी जारी है. इस बीच ट्विन टावर को गिराए जाने से पहले अपना घर छोड़कर जाने वाले एमरल्ड सोसायटी (Emerald Society) के लोग आवारा जानवरों को भी सुरक्षित स्थान पर भेजने का काम कर रहे हैं.


सोसायटी के लोग सुपरटेक ट्विन टावर के आस-पास रहने या बाहर घूमने वाले आवारा कुत्तों को धमाके से पहले सुरक्षित स्थान पर भेजने का काम कर रहे हैं. इसके लिए एनजीओ और अस्पतालों से गाड़ियां मंगवाई गई हैं और इलाके के सभी स्ट्रीट डॉग को पकड़कर पेट बोर्डिंग भेजा जा रहा है. आपको बता दें कि यह वो आवारा कुत्ते हैं जो एमरल्ड सोसायटी के अंदर भी रहते थे और इन सोसायटीज के बाहर भी घूमते रहते थे.


ये भी पढ़ें- Noida Twin Tower Demolition: नोएडा के ट्विन टावर को गिराने में कितना आएगा खर्च? यहां जानें


सोसायटी के लोग देंगे पेट बोर्डिंग में रखने का खर्च


सुपरटेक ट्विन टावर ध्वस्त करने के दौरान धूल की वजह से या किसी और कारण से इनको नुकसान न हो, इसीलिए सोसाइटी के अंदर और सड़कों के बाहर घूमने वाले इन आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है. सोसायटी के लोगों का कहना है कि यह बेजुबान बोल नहीं सकते और धमाके में इनको चोट लग सकती है. इसलिए अपना घर खाली करने के पहले इलाके के स्ट्रीट डॉग को बचाने की मुहिम चलाई जा रही है. वहीं पेट बोर्डिंग में रखने का खर्चा भी सोसायटी के लोग देंगे. वहीं सुपरटेक ट्विन टावर को गिराए जाने के बाद जब लोग वापस लौटेंगे तो इन कुत्तों को भी वापस सोसायटी के पास ही छोड़ दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Delhi-NCR Pollution News: 2022 की गर्मियों में प्रदूषण ने बनाया नया रिकॉर्ड...सबसे खराब रही दिल्ली-NCR की हालत