Delhi News: अगर आप श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए यात्रा की योजना बना रहे हैं और आपको ट्रेन की टिकट नहीं मिल पा रही है, तो आपके लिए खुशखबरी है. उत्तर रेलवे ने जम्मू और कटड़ा जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. दोनों ट्रेनें श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए चलेंगी. ये ट्रेनें सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्मूतवी तथा ऊधमपुर होते हुए श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी.


नई दिल्ली से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन


उत्तर रेलवे नई दिल्ली स्टेशन से दो समर स्पेशल ट्रेन चलाएगी जो श्री माता वैष्णो देवी के दो-दो फेरे लगाएगी. इन स्पेशल ट्रेन में पहली ट्रेन है नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन (04071/04072), जो दो फेरे लगाएगी. यह ट्रेन सितंबर को नई दिल्ली से रात 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में 04072 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 1 अक्टूबर को कटरा से शाम 06.30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह पूरी ट्रेन वातानुकूलित है.


वहीं दूसरी ट्रेन, नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली स्पेशल (04081/04082) 30 सितंबर को नई दिल्ली से 11.30 बजे चलेगी और अगले दिन 11.25 बजे श्री माता वैष्णो देवी पहुंचेगी. वापसी में 2 अक्टूबर को 6.30 बजे चलकर अगले दिन 6.25 नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेनें सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर (शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर दोनों दिशाओ में रुकेगी.


यात्रियों को होगी सहूलियत


बता दें कि इस मौसम में श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए काफी संख्या के लोग माता वैष्णों देवी की यात्रा की योजना बनाते हैं. यात्रियों की संख्या बढ़ने से लोगों को ट्रेन में कन्फर्म टिकट नहीं मिल पाता है. यात्रियों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए रेलवे कई मौकों पर स्पेशल ट्रेन चलाती है. इसी कड़ी में उत्तर रेल्वे ने श्री माता वैष्णो देवी तक स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है, जिससे यात्रा टिकट प्राप्त करने में लोगों को सुविधा हो और सहज-सुखद तरीके से वे अपनी यात्रा को पूरी कर सकें.


यह भी पढ़ें:  DUSU Election 2023: दिल्ली हाईकोर्ट ने उम्र में छूट के खिलाफ दर्ज जनहित याचिका खारिज की, कहा- 'इसमें जनहित जैसा कुछ नहीं'