South-Central Delhi Traffic Jam: अजमेर शरीफ के प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स-ए-मुबारक को लेकर जारी जुलूस के कारण कल यानि 8 जनवरी से ही दक्षिण और मध्य दिल्ली में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. लोगों को 10 जनवरी तक ट्रैफिक जाम से रूबरू होना पड़ेगा. इसके पीछे वजह है कि चिश्ती के उर्स के मौके पर कल तक जुलूस निकालने का कार्यक्रम है. लोगों का कहना है कि शहर के बीचोबीच तीन दिनों के जुलूस को इजाजत देने की क्या जरूरत थी. 


खास बात यह है कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से इस जुलूस को निकालने की इजाजत है. इस पर लोगों का कहना है कि अगर जुलूस निकालने की परमिशन है तो दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी लोंगों को देनी चाहिए थी, ताकि लोग इस रूट से निकलने से बचते. 


ट्रैफिक पुसिल ने लोगों को दी इस बात की हिदायत


दरअसल, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811वें उर्स-ए-मुबारक को लेकर जारी जुलूस निकलने की इजाजत दे रखी है. रविवार से यह कार्यक्रम जारी है और मंगलवार तक चलेगा. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी सिर्फ अपने ट्विटर हैंडल की जरिए दी है. उर्स ए मुबारक रविवार को जामा मस्जिद चौक से शुरू होकर दरगाह हजरत निजामुद्दीन पहुंचने से पहले मटिया महल, चितली कबर, तिराहा बैरम खान, दिल्ली गेट, आईटीओ, प्रगति मैदान, मटका शाह बाबा, पुराना किला, सुंदर नगर और ओबेरॉय होटल से होकर गुजरी. जुलूस के कारण बड़े पैमाने पर लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा. हालांकि, पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है, लेकिन उसकी ये सूचना केवल ट्विटर तक सीमित है. 
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि आईटीओ, मथुरा रोड, रिंग रोड, मटिया महल रोड, नेताजी सुभाष मार्ग, दिल्ली गेट, बीएसजेड मार्ग का ट्रैफिक धार्मिक जुलूस के लिए डायवर्ट किया गया है.


ट्रैफिक पुलिस की सूचना के मुताबिक सोमवार को लोदी रोड, सफदरजंग रोड, आईएनए, ग्रीन पार्क, हौज खास, आईआईटी गेट, अधचिनी गांव, दरगाह माई साहिबा से होकर जुलूस गुजरेगा.  जुलूस दरगाह कुतुबुद्दीन रहमत तुल्ला में दिन के प्रमुख पड़ाव से दो घंटे पहले विश्राम करेगा. दिल्ली पुलिस ने यात्रियों से सोमवार को इस रूट से नहीं गुजरने की सलाह दी है. 


वहीं मंगलवार को जुलूस मध्य दिल्ली के मीना बाजार से शुरू होकर किला मस्जिद में रुकेगा और फिर अंधेरिया मोड़, एमजी रोड से गुजरेगा और आया नगर सीमा से हरियाणा में प्रवेश करेगा. वहां यह जामा मस्जिद, नुदुन चौक रास्ता, फिरोजपुर झिरका, अलवर स्टेशन, अकबरपुर और विराट नगर होते हुए अजमेर की ओर निकल जाएगी.


यह भी पढ़ें: Delhi Airport: कोहरे ने बदली विमानों की चाल, शारजाह से दिल्ली आने वाली फ्लाइट जयपुर डायवर्ट, 20 उड़ानें लेट