दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार की सुबह यात्रियों को लेकर उड़ान भरने से पहले स्पाइसजेट की एक फ्लाइट बिजली के खंभे से टकरा गई. स्पाइसजेट का यह विमान पैसेंजर टर्मिनल से रनवे की तरफ जाते समय पुश बैक के दौरान बिजली के खंबे से टकराया. हालांकि गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और अंदर बैठे यात्रियों को भी चोट नहीं लगी. 


बिजली का खंबा लगने से स्पाइसजेट  फ्लाइट के विंग्स का एक हिस्सा टेढ़ा हो गया और विमान के भी पंख को नुकसान हुआ है. इस घटना को लेकर स्पाइसजेट की तरफ से आए बयान में कहा गया कि स्पाइसजेट की फ्लाइट एसजी 160 दिल्ली और जम्मू के बीच चलने वाली थी. पुश बैक के दौरान सीधी तरफ के पंखे का किनारा एक पोल के  संपर्क में आ गया जिससे एलेरॉन को नुकसान हुआ.फ्लाइट को ऑपरेट करने के लिए एक रिप्लेसमेंट फ्लाइट की व्यवस्था की गई.


100 से ज्यादा लोगों को ले जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग


दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से इस घटना को लेकर कहा गया कि फ्लाइट के पोल से टकराने के बाद यात्रियों के लिए विमान बदल दिया गया और इसकी जांच शुरू कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि यह विमान को दिल्ली से सुबह 9.20 बजे रवाना होना था. 


नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की तरफ से भी मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पोल के टकराने से फ्लाइट का एलेरॉन काफी खराब हो गया है, फ्लाइट की विंग को भी नुकसान पहुंचा है. जो विमान को चलाने में मदद करता है, वहीं इस दौरान पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया.