Delhi News: ​​दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद 22 मार्च को प्रस्तावित विधानसभा (Delhi Assembly) का विशेष सत्र रद्द कर दिया गया है. अब विधानसभा का सत्र 27 मार्च को बुलाने का फैसला लिया गया है. दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने यह फैसला सीएम अरविंद केजरीवाल की दिल्ली आबकारी मामले में गिरफ्तारी के बाद लिया है.  


इससे पहले दिल्ली आबकारी नीति मामाले में 21 मार्च 2024 की रात को ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को कई घंटे तक पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गुरुवार दिल्ली हाईकोर्ट में इस मसले पर तीखी बहस के बाद देर शाम ईडी की टीम 10वां समन लेकन सीएम के आवास पर पहुंची थी.


आरएमएल के डॉक्टरों ने किया हेल्थ चेकअप


केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी दिल्ली के सीएम को बीती रात गिरफ्तार करने के बाद उन्हें अपने दफ्तर ले गई. उसके बाद राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने उनका हेल्थ चेकअप किया था. शुक्रवार को ईडी की टीम ने अरविंद केजरीवाी से पूछताछ शुरू कर दी है. जांच एजेंसी के अधिकारी उनसे अभी तक के गवाहों के बयान के आधार पर पूछताछ कर रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीएम पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं.


AAP का विरोध प्रदर्शन जारी


इस बीच खबर यह भी है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुख्यमयंत्री अरविंद केजरीवाल के परिजनों से मिलने के लिए उनके घर जा सकते हैं. दूसरी तरफ दिल्ली के सीएम के गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के समर्थकों को दिल्ली में प्रदर्शन जारी है. आप का देशव्यापी प्रदर्शन सुबह से ही जारी है. दिल्ली में कई आप नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बावजूद ईडी की कार्रवाई से नाराज आप के कार्यकर्ताओं का संड़कों पर विरोध प्रदर्शन जारी है.


Arvind Kejriwal Arrested:सौरभ भारद्वाज का दावा- 'केजरीवाल की पत्नी, बच्चे और माता-पिता हैं हाउस अरेस्ट'