आम आदमी पार्टी और इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने नई दिल्ली लोकसभा सीट से नामांकन से पहले विभिन्न संस्थाओं के मौजूदा पदों से इस्तीफा दे दिया. इसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की सदस्यता, डीजेबी के उपाध्यक्ष का पद और दिल्ली कारागार के विजिटर्स बोर्ड की गैर-आधिकारिक सदस्यता शामिल है.


भारत के संविधान के अनुसार नामांकन दाखिल करते वक्त उम्मीदवार लाभ का कोई पद नहीं रख सकता है. हालांकि देश के कानूनों के अनुसार, ये पद लाभ के पदों की श्रेणी में नहीं आते हैं, लेकिन सोमनाथ भारती ने इन पदों से इस्तीफा देने का विकल्प चुना है.


नई दिल्ली लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने अपना इस्तीफा देते हुए लिखा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 25 मई 2024 को होने वाले चुनाव के लिए मैं नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से 4 मई  2024 को अपना नामांकन दाखिल करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि इस समय मैं डीडीए प्राधिकरण का सदस्य, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का उपाध्यक्ष और दिल्ली विधानसभा द्वारा विधिवत नामित दिल्ली की जेलों में विजीटर्स के बोर्ड का गैर-आधिकारिक सदस्य हूं."


सोमनाथ भारती ने कहा कि नामांकन दाखिल करने के समय आवेदक किसी भी लाभ के पद पर नहीं था.  ये पद लाभ के पद के योग्य हैं या नहीं और इसमें किसी तरह के भ्रम की स्थिति पैदा न हो. और साथ ही चुनाव आयोग के किसी न किसी आधार पर बीजेपी के पक्ष में पक्षपातपूर्ण रवैये को देखते हुए, मैं तत्काल प्रभाव से इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं.


उन्होंने अपने लेटर में यह भी लिखा कि कृपया सभी पदों से मेरा इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करें और एक प्रमाण पत्र जारी करें कि मेरा इस्तीफा उस समय से स्वीकार किया जाता है जब मैंने यह पत्र आपके कार्यालय में प्रस्तुत किया है.


CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को दी चुनौती, दिल्ली HC ने क्या कहा?