Somnath Bharti On CAG Report: दिल्ली में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सीएजी की रिपोर्ट के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि ये अच्छा ही हो रहा है. कम से कम एक बात हो रही है कि जो ये मिर्च मसाला लगाकर झूठ बोलते थे, वो अब नहीं हो पाएगा. 

Continues below advertisement

सोमनाथ भारती ने सवाल उठाते हुए कहा, ''इन्होंने जो शराब घोटाला कह करके सीएजी की रिपोर्ट निकाली, उस पर क्या निकला? उसमें उल्टा ये फंस गए हैं. सीएजी ये कह रही है कि अगर ये पॉलिसी चलती रहती तो दिल्ली के राजस्व को फायदा होता. आज ये मालूम पड़ गया कि बीजेपी के कारण दिल्ली के राजस्व में घाटा हुआ.'' 

बीजेपी हमें डराने की कोशिश ना करे- सोमनाथ भारती

उन्होंने आगे कहा, ''ये पॉलिसी जब बीजेपी ने बीच में रोक दी तो दिल्लीवासियों को मालूम पड़ रहा है कि दोषी आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि दोषी तो बीजेपी है. उसी प्रकार से ये जितने भी सीएजी रिपोर्ट ले आएं, ना ही हमारी पार्टी ने और न ही हमारे किसी नेता ने गलत किया है और ना कभी हम गलत करेंगे. ये हमको डराने का प्रयत्न ना करें, ये खुद डरें. अपने कर्मों से डरें.'' 

बीजेपी के पसीने निकल रहे कि वादा पूरा कैसे करें-सोमनाथ

AAP नेता ये भी कहा, ''आज जरूरी ये है कि बीजेपी अपने वादों को पूरा करने में जुटे. दिल्ली की महिलाओं को इन्होंने 2500 रुपये प्रति महीने देने का वादा किया है, उसे पूरा करें. इन्होंने दिल्लीवासियों के लिए बहुत सारे वादें कर रखे हैं, अब इनके पसीने निकल रहे हैं कि वादा पूरा कैसे करेंगे. ये अरविंद केजरीवाल जी थोड़ी हैं, केजरीवाल जी को सारे गुण आते हैं कि कैसे असंभव को संभव करके दिखाएं. बीजेपी ने वादा तो कर दिया लेकिन अब काम करने नहीं आ रहा है.''

बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने क्या कहा?

दिल्ली विधानसभा में पेश की गई सीएजी रिपोर्ट पर बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, "14 सीएजी रिपोर्ट जारी की जाएंगी और यह दूसरी रिपोर्ट है. कोई भी महकमा ऐसा नहीं है जहां भ्रष्टाचार नहीं हुआ हो. अब ये सामने आ रहा है. क्योंकि सीएजी जो रिपोर्ट देती है वो किसी की मानती नहीं है.  

ये भी पढ़ें:भाषा विवाद के बीच बोले AAP नेता अवध ओझा, 'एमके स्टालिन को अपने बयान पर...'