Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Vinai Saxena) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  डिग्री वाले बयान ( PM Degree Remark) पर पलटवार करते हुए कहा है कि कभी कभी लोग आईआईटी से डिग्री लेने के बाद भी अशिक्षित रह जाते हैं. वीके सक्सेना ने यमुना की सफाई को लेकर कहा कि हम लगातार यमुना की सफाई को लेकर काम कर रहे है. अगर कोई सरकार क्रेडिट लेना चाहें तो ले, हम अपना काम कर रहे हैं. 


बता दें कि दिल्ली उपराज्यपाल विनय सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच सरकार के कामकाज, बिजली सब्सिडी, टीचर्स को फीनलैंड ट्रेनिंग के लिए भेजने, दिल्ली की नौकरशाही पर नियंत्रण, एमसीडी मेयर चुनाव सहित कई मसलों पर विवाद चरम पर है. एलजी का ताजा बयान भी उसी का नतीजा है. अपने ताजा बयान में तो उन्होंने यमुना की सफाई को लेकर कहा कि हम लगातार यमुना की सफाई करवा रहे है. इसके बावजूद यदि कोई सरकार क्रेडिट लेना चाहें तो ले, हम अपना काम कर रहे हैं. 


क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने


दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक अप्रैल को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि देश में पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए, क्योंकि उनको दिन में कई फैसले लेने होते हैं, नहीं तो अफसर गुमराह कर सकता है. पीएम डिग्री को लेकर संशय और बढ़ गया है. उनकी डिग्री क्यों नहीं दिखाई जा रही है. पूरे देश के सामने यह प्रश्न है. इससे आगे उन्होंने कहा था कि गुजरात हाईकोर्ट का आदेश आया कि देश के लोग पीएम की शिक्षा के बारे में जानकारी नहीं ले सकते. इससे पूरा देश स्तब्ध है. लोकतंत्र में जानकारी मांगने की आजादी होनी चाहिए. किसी का भी अनपढ़ होना कोई गुनाह या पाप नहीं है. देश में गरीबी की वजह से बहुत लोगों को शिक्षा नही मिल पाती. मैंने ये जानकारी क्यों मांगी? 75 सालों में देश उस तरह तरक्की नहीं कर पाया, जैसे करनी थी. देश तेजी से तरक्की करना चाहता है.


यह भी पढ़ें: Noida Shobha Yatra: नोएडा के युवक ने हाथों में तलवार लेकर निकाली शोभा यात्रा, BJP सांसद बोले- 'हनुमान जी सब ठीक करेंगे'