Sociology for Nurses Book Controversy: बीएससी नर्सिंग की किताब 'टेक्स्ट बुक ऑफ सोशियोलॉजी फॉर नर्सेज' को लेकर विवाद शुरू हो गया है. दरअसल टीके इंद्राणी (TK Indrani) की लिखी इस किताब में दहेज लेने के फायदे बताए गए हैं और इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) से किताब के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इस किताब के पाठ्यपुस्तक में 'दहेज के गुण' की सूची दी गई है और इसे लेकर ही विवाद हो रहा है.


किताब के कवर पर लिखा है कि यह भारतीय नर्सिंग परिषद के पाठ्यक्रम के मुताबिक लिखी गई है. दहेज के गुण शिर्षक के तहत लिखा गया है कि दहेज के तौर पर लड़की को माता-पिता की संपत्ति का हिस्सा प्राप्त करना इस रूढ़वादी प्रथा का बड़ा लाभ है. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है.


भारतीय नर्सिंग परिषद ने भी दी सफाई


दूसरी तरफ इस मुद्दे पर भारतीय नर्सिंग परिषद ने अपनी तरफ से सफाई पेश की है. भारतीय नर्सिंग परिषद की सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल डा. सर्वजीत कौर ने कहा, "यह ध्यान में लाया गया है कि सोशियोलॉजी फॉर नर्सिंग की पाठ्यपुस्तकों के नाम पर घटिया सामग्री प्रकाशित की गई है. इसके लिए आईएनसी पाठ्यक्रम का हवाला दिया गया है. आईएनसी इस तरह की सामग्री की कड़ी निंदा करता है. परिषद ने अपने स्पष्टीकरण में यह भी कहा कि नर्सिंग कार्यक्रमों के लिए केवल उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध सिलेबस को ही प्रस्तावित करता है. गौरतलब है कि किताब के पन्ने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


Delhi MCD Unification Bill: दिल्ली MCD एकीकरण बिल पास होने पर आप नेता संजय सिह का तंज- नाम बदलकर रख दें 'केजरीवाल फोबिया बिल'


Gold-Silver Price Today: दिल्ली-यूपी में आज सोने की कीमत स्थिर, चांदी हुई सस्ती, जानिए- गोल्ड-सिल्वर का आज का भाव