Delhi News: दिल्ली के रोहिणी में मौजूद हैदरपुर प्लांट में सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने तीन साथी जवानों को गोली मार दी है. फायरिंग में दो जवानों की मौत हो गई है. एक घायल जवान को अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसकी भी मौत हो गई. आरोपी जवान को पुलिस ने पकड़ लिया है. 


इससे पहले दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, "दिल्ली के हैदरपुर इलाके में एक वाटर प्लांट में तैनात सिक्किम पुलिस के एक जवान ने तीन कर्मियों को गोली मार दी. इसमें दो की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी सिक्किम पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है." बाद में पुलिस ने बताया कि घायल जवान को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.


दिल्ली पुलिस के मुताबिक, पीएस केएनके मार्ग पर एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें हैदरपुर वाटर ट्रीटमेंट प्लान में फायरिंग से जुड़ी थी. इस कॉल के बाद स्पॉट पर पहुंचने पर पाया गया कि सिक्किम पुलिस के दो जवान जिन्हें गोली मारी गई थी, की मौत हो चुकी है. एक जिनकी हालत गंभीर थी उसे बीएसए अस्पताल में ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. आरोपी का नाम प्रवीण राय (लांस नायक) है. मारे गए सिक्किम पुलिसकर्मियों की पहचान पिंटो नामग्याल भूटिया (कमांडर, 2012 बैच), धनहांग सुब्बा (कॉन्सटेबल, 2013 बैच) और इंद्र लाल छेत्री (कॉन्सटेबल, 2013 बैच) के तौर पर हुई है.


Delhi Crime News: बीवी-बच्चों को छोड़ लिव-इन रहता था शख्स, मामूली झगड़े में पार्टनर को उतारा मौत के घाट





Noida Crime: नोएडा में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का भंडाफोड़, पांच बदमाशों के पास से नकदी और जेवरात जब्त