Sidhu Musewala Murder Case: पंजाब की भटिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) को मंगलवार को दिल्ली (Delhi) की पटियाला हाउस कोर्ट लाया गया. नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी ने लॉरेंस बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश किया. लॉरेंस को एनआईए ने खालिस्तान से जुड़े मामले में अदालत में पेश किया है. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (Sidhu Musewala Murder Case) मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में आज इन-कैमरा प्रोसीडिंग चल रही है.



दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) को पेश करने के बाद एनआईए ने अदालत से उसे सात दिनों के लिए हिरासत में देने की मांग की है. बता दें कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल बठिंडा सेंट्रल जेल में बंद है. दरअसल, 1 अप्रैल 2023 को मुंबई पुलिस ने राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत को जान से मारने की धमकी देने के मामले में जेल में बंद गैंगस्टर  लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया था.


लॉरेंस के खिलाफ दर्ज हैं 36 FIR


पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पिछले 12 सालों में 36 आपराधिक मामलों में लिप्त होने का आरोप है. इन मामले में उसके खिलाफ अलग-अलग शहरों में केस विचाराधी हैं. लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में 36 आपराधिक मामले दर्ज हैं. 36 में से 21 मामलों में जांच जारी है. शेष नौ मामलों में उसे बरी कर दिया गया है. नौ में से चार मामले अकेले राजस्थान से जुड़े थे. जयपुर पुलिस ने 10 सितंबर 2021 को बिश्नोई पर जबरन वसूली और धमकी जारी करने का मामला दर्ज किया था. यहां पर इस बात का भी जिक्र कर दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने अप्रैल 2010 में अपराध की दुनिया में कदम रखा था. 


यह भी पढ़ें: Delhi: फरार गैंगस्टर ने ली BJP नेता की हत्या की जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर डाला 'मैसेज' वायरल