Delhi News: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत बढ़ने वाली है. केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने सरकारी आवास में कथित अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार की जांच का आदेश दिया है. अरविंद केजरीवाल के आवास की जांच पर आम आदमी पार्टी की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है.

आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी को नकारात्मक के बजाय सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, "अगर सीएम आवास में किसी नियम का उल्लंघन हुआ है तो बीजेपी ने मीडिया को अंदर जाने क्यों नहीं दिया? जनता को भी पता चलना चाहिए कि मुख्यमंत्री आवास में सोने का टॉयलेट, स्विमिंग पूल और मिनी बार बना है या सिर्फ बीजेपी का झूठा प्रचार है. अगर बीजेपी को जांच करानी है तो 'राजमहल' की कराए. राजमहल कैसे 2750 करोड़ में बना और किसने 300 करोड़ की कालीन, 200 करोड़ के झूमर की मंजूरी दी?"

AAP ने दी BJP को सकारात्मक राजनीति की सलाह

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को चुना है. इसलिए अब सकारात्मक राजनीति शुरू कर देनी चाहिए. आप की प्रवक्ता ने कहा, "बीजेपी ने दिल्ली वालों से बहुत वादे किए हैं. सबसे बड़ा वादा 8 मार्च तक दिल्ली की सभी महिलाओं को 2500 रुपये देने का है. बीजेपी को महिलाओं की योजना पर काम शुरू कर देना चाहिए."

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सिविल लाइंस स्थित 6-फ्लैग स्टाफ रोड के सरकारी आवास में अगर किसी नियम का उल्लंघन हुआ था, तो बीजेपी ने मीडिया को अंदर क्यों नहीं जाने दिया? अंदर जाने पर  मीडिया को पता चल जाता कि बीजेपी का गढ़ा हुआ झूठा प्रचार था. सरकारी आवास में ना सोने का टॉयलेट है, ना स्विमिंग पूल है और ना ही मिनी बार है. इसलिए मीडिया को बाहर रोक दिया गया. 

पीएम मोदी के राजमहल की हो जांच-प्रियंका कक्कड़

उन्होंने कहा, "अगर निष्पक्ष जांच करनी है, तो राजमहल की होनी चाहिए. कोरोना काल में किस तरह जनता के 2750 करोड़ रुपये लगाकर प्रधानमंत्री मोदी का राजमहल बना. 300 करोड़ रुपये की कालीन, 200 करोड़ रुपये के झूमर और डेढ़ सौ करोड़ रुपये के सिंहासन को किसने मंजूरी दी? राजमहल में बनी टनल की किसने मंजूरी दी?"

ये भी पढ़ें-Delhi CM: बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट का बड़ा बयान, बोले- 'सीएम के नाम पर फैसला...'