Mohan Singh Bisht On Delhi CM: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के मुख्यमंत्री चेहरे की घोषणा को लेकर अटकलें पहले से ज्यादा तेज हो गई हैं. इस बीच छठी बार मुस्तफाबाद सीट से विधायक चुने गए मोहन सिंह बिष्ट के स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं ने खुलकर कहा कि पार्टी मोहन सिंह बिष्ट को ही दिल्ली का सीएम बनाए. 

एबीपी न्यूज से बातचीत में मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, "कार्यकर्ताओं ने नेता तो बना दिया अब सीएम बनाना, ना बनाना तो पार्टी का काम है. उसे ही तय करना है. मोहन सिंह बिष्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री जो भी बनेगा वो कमल के फूल वाला नेता और कार्यकर्ता बनेगा."

'यह कार्यकर्ताओं की भावना है'

बीजेपी की ओर से छठी बार विधायक बने मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि उनके लिए सीएम के लिए नारे लगाना तो कार्यकर्ताओं की जन भावना है, जिसका वो सम्मान करते हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को आए एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन बीजेपी ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के नाम की घोषणा नहीं की है. इस पर मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में पार्टी सीएम के नाम का ऐलान कर देगी.

 'पार्टी से कभी कोई पद नहीं मांगा' 

हालांकि, मोहन सिंह बिष्ट ने स्पष्ट किया कि उन्होंने पार्टी से कोई पद नहीं मांगा और ना ही कभी मांगेंगे. पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाएंगे. साथ ही पार्टी ने उनके लिए जो भी सोचा होगा, अच्छा ही सोचा होगा.

गंगा जल हर घर तक पहुंचाना मेरी प्राथमिकता- मोहन सिंह बिष्ट

मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि जनता ने बीजेपी को जिताया है, इसलिए उनकी जिम्मेदारी है कि वे लगातार जनता के बीच में रहें. उन्होंने बताया कि वे हर दिन सुबह 8 बजे घर से निकलकर लोगों से मिलते हैं.  उन्होंने यह भी कहा कि मुस्तफाबाद की जनता को गंगा जल उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसमें किसी भी स्तर पर कोताही नहीं बरतने का आदेश दिया है.

दिल्ली के मुख्य सचिव ने विभागाध्यक्षों से क्यों मांगी 'नॉन ऑफिशियल स्टाफ' की सूची, क्या जाएगी नौकरी?