Seelampur Stabbing: दिल्ली के सीलमपुर में हुई हत्या के मामले ने सांप्रदायिक रंग ले लिया है. इसको लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह ने कहा कि डबल इंजन कबाड़ा हो चुका है. पश्चिम बंगाल में राज्यपाल जा रहे हैं, यहां एलजी क्यों नहीं जाते हैं. बर्बादी का दूसरा नाम है बीजेपी, दिल्ली उसका सीधा उदाहरण है.

वहीं दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि सीलमपुर में 17-साल के युवक की हत्या दिल्ली में बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था का एक और उदाहरण है. क्या कर रही है दिल्ली पुलिस? क्या कर रहे हैं गृह मंत्री अमित शाह? क्या कर रही है डबल इंजन की सरकार?

सीलमपुर में कुणाल नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप साहिल और जिकरा पर है. इस हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने सीलमपुर मेन रोड जाम कर दिया. इसकी वजह से ट्रैफिक रुका हुआ है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यहां डर से हिंदू पलायन कर रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि प्रदर्शनकारियों को पुलिस समझा रही है. 

हत्याकांड को लेकर बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सीलमपुर में कुनाल नाम के 17 साल के दलित युवक की हत्या अत्यंत चिंताजनक है. क्षेत्र के लोगों में रोष बहुत ही स्वाभाविक है. मैं रात से ही जिले से लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हूं.

उन्होंने कहा, ''अधिकांश अपराधी चिन्हित हो गए हैं और बाकी की भी गहन पड़ताल जारी है.अपराधी कहीं भी छुपने की कोशिश करें,जल्द ही गिरफ्तार होंगे और कड़ी सजा मिलेगी. लोगों में रोष स्वाभाविक है,पर क्षेत्र के लोग संयम रखें.. पुलिस को कार्रवाई में बाधा ना हो ऐसा प्रयास करें. मैं भी 2:30 pm तक पहुंच रहा हूं.''