Delhi News: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2023 के लिए शुक्रवार को छात्र मतदातन करेंगे. आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. विभिन्न छात्र संगठनों के के प्रत्याशियों के बीच जीत को लेकर गुरुवार को सियासी घमासान चरम पर दिखा. इस बीच आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य कन्हैया कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान एबीवीयू के लोग छात्रों को डरा धमका रहे हैं. खासकर पूर्वांचल व दक्षिण भारत के छात्रों पर मतदान डालने का दबाव बना रहे हैं. 


कन्हैया कुमार ने एबीवीपी द्वारा एनएसयूआई के छात्रों पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि विरोधी संठनों के लिए NSUI के ऐसे एक भी वर्कर लेकर आएं, जिसने हिंसा और गड़बड़ी की हो. हम उसके खिलाफ  कार्रवाई करेंगे. उन्होंने एबीवीपी को चेताते हुए कहा उनका आरोप पूरी तरह से झूठ है. हम विश्वविद्यालय के मसले को यहीं तक सीमित रखना चाहते हैं. हम नहीं चाहते कि यहां के विवादों की वजह से डीयू में पढ़े वाले देशभर के छात्रों के अभिभावक भी डर के साये में रहें. उन्होंने कहा कि हम छात्रों के अभिभावकों के मन में भय का माहौल नहीं बनाना चाहते हैं, लेकिन इन्होंने हमारी इंसानियत को हमारी कमजोरी समझ लिया है.



हमें कमजोर न समझें


कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि ABVP के लोगों से कहना चाहता हूं कि वो हमें कमजोर न समझें. हम डरने वाले नहीं हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र 22 सितंबर को वोट डालकर एबीवीपी की गुंडागर्दी का जवाब देंगे. उन्होंने से छात्रों से अपील की है कि गुंडागर्दी को गहरी चोट, NSUI को पैनल वोट. बता दें कि डूसू के सभी पदों के लिए 22 सितंबर को छात्र मतदान करेंगे. आम आदमी पार्टी ने इस बार अपने प्रत्याशी डीयू चुनाव के लिए नहीं उतारे हैं. एनएसयूआई, एबीवीपी, आइसा व अन्य छात्र संगठनों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच ही है. 


यह भी पढ़ें: आनंद विहार स्टेशन पर कुली बने राहुल गांधी, जानिए किस नंबर का बिल्ला पहना