Delhi Politics: आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निशाना साधा है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''आम आदमी पार्टी की सरकार के दौरान दिल्लीवालों का काम रोकने वाले अफसरों को जेल जाने से बचाने के लिए बीजेपी दिल्ली से बाहर उनका तबादला करने जा रही है''.
सौरभ भारद्वाज ने कुछ अफसरों के नाम लेते हुए कहा है, ''पिछले दो साल से आम आदमी पार्टी की सरकार कह रही थी कि ये अफसर बीजेपी की मदद करने के लिए षड्यंत्र के तहत कामों को रोक रहे थे. वित्त सचिव ने बुजुर्गों की पेंशन, मोहल्ला क्लीनिक के स्टाफ समेत कई विभागों के कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन रोकी. स्वास्थ्य सचिव ने भी यही काम किया''.
सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि इन अफसरों को जेल जाने से बचने के लिए तबादले किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ''जेल जाने से बचाने के लिए एलजी के सबसे चहेते इन अफसरों का तबादला करके दिल्ली से बाहर भेजा जा रहा है.''
अफसरों पर लगाये गंभीर आरोप
सौरभ भारद्वाज का कहना है कि आम आदमी सरकार बीते दो साल से लगातार कह रही थी कि कुछ अफसर दिल्ली की जनता के तमाम कामों को रोक रहे हैं और आप पार्टी ने कई बार जनता के काम रोकने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई, सस्पेंड और ट्रांसफर करने के लिए कहा.
बीजेपी और अफसरों के कामो को लेकर उठाये सवाल
सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार है. लिहाजा, अफसर के लिए मुश्किल यह है कि उन्होंने जिन कामों को रोका, अब उन फाइलों की अनुमति कैसे दें? वित्त सचिव ने जिन बातों को ध्यान में रखकर दिल्ली सरकार का पैसा रोका, बीजेपी सरकार बनने के बाद अब उनको यह पैसा देना पड़ेगा. अगर अब अफसर पैसा देते हैं, तो जेल जाएंगे. क्योंकि उन्होंने कोई मुद्दा बनाकर एक साल तक पैसा नहीं दिया और अब सरकार बदल गई है और उन आपत्तियों पर आंख बंद कर पैसा दे देते हैं तो यह सारी चीजें फाइल पर आ जाएगी''.
इसे भी पढ़ें: DPS द्वारका फीस विवाद, दिल्ली HC ने 100 अभिभावकों की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा