Sanjay Gandhi Memorial Hospital: दिल्ली (Delhi) के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) सोमवार को अस्पताल के निरीक्षण के साथ-साथ उसके निर्माण कार्य के बारे में जानकारी लेने के लिए मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मेडिकल संबंधित इलाज और अस्पताल निर्माण कार्य को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों से बातचीत की. मरीजों से बातचीत के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने दावा करते हुए यह भी कहा कि, सरकारी अस्पतालों में मिलने वाले इलाज से मरीज काफी संतुष्ट हैं.


उन्होंने यह भी कहा कि किसी प्रकार की कोई रिश्वत और अतिरिक्त शुल्क मेडिकल सुविधाओं के लिए नहीं देना पड़ता है. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री राजधानी दिल्ली के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल (Sanjay Gandhi Memorial Hospital) में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे.  इस दौरान उन्होंने अस्पताल के प्रत्येक मेडिकल सुविधाओं, यंत्रों और दवाइयों के बारे में वहां के कर्मचारियों से बातचीत की. इसके अलावा मरीजों से भी हालचाल जाना. 


मरीज काफी हद तक संतुष्ट- स्वास्थ्य मंत्री
इसके बाद उन्होंने कहा "यहां मिलने वाले इलाज से मरीज काफी हद तक संतुष्ट हैं और मरीजों ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार रिश्वत मेडिकल सुविधाओं के लिए नहीं देनी पड़ती है."  इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री ने मंगोलपुरी स्थित 662 क्षमता वाले सबसे बड़े ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया और कहा कि निर्धारित समय में इस सेंटर को पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद ये दिल्ली की जनता को समर्पित होगा.


बता दें दिल्ली नगर निगम में निर्वाचित मेयर डॉक्टर शैली ओबेरॉय ने अपने प्रथम कार्यकाल और वर्तमान द्वितीय कार्यकाल में भी कई सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान सरकारी अस्पतालों में  मरीजों ने उनसे अतिरिक्त शुल्क और रिश्वत लेने की शिकायत की थी, जिसके बाद दिल्ली मेयर ने अस्पताल कर्मचारियों को हिदायत देते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी.


DU News: डीयू के कॉलेजों में दाखिले के लिए 2 अगस्त को आएगी पहली लिस्ट, पढ़ें पूरी डीटेल