Saurabh Bharadwaj Targetted Vinai Saxena: पिछले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज का उपराज्यपाल विनय सक्सेना पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, "उनके पास दो ही काम है. ए​क दिल्ली पुलिस और दूसरा दिल्ली विकास प्राधिकरण. इसके बावजूद वो दूसरों को चिट्ठी जरूर लिखते हैं, लेकिन अपने गिरेबान में झांक के नहीं देखते." 


उन्होंने कहा, "कुछ दिनों से दिल्ली में ऐसी खतरनाक वारदातें हो रही हैं, जो दिल दहलाने वाली हैं. कल एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक मर्जर के गवाह को दिन दहाड़े चाकुओं से गोद दिया. इस दौरान सब लोग देखते रहे. इस तरह की घटनाएं दिल्ली के अंदर दिन दहाड़े हो रहा है."


'थम नहीं रही हत्या की घटनाएं'
 
सौरभ भारद्वाज के अनुसार दूसरा मामला एक कार शो रूम के बाहर पांच राउंड फायरिंग की जाती है. उसके बाद फिरौती के लिए 5 करोड़ रुपये मांगे जाते हैं. एक SSB के जवान को आरके पुरम में चाकू मारकर हत्या कर दी जाती है. आज एक और खबर सामने आई है. खबर यह है कि एक शख्स की हत्या कर उसके शव को नहर में फेंका गया. हत्या की घटनाएं थम नहीं रही हैं. 


1179 मामले रो हो रहे दर्ज


नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में 1,179 मामले प्रतिदिन दर्ज हो रहे हैं. ये दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना का ... है, उनके पास दो ही काम है. एक पुलिस और दूसरा DDA का. वो दूसरों को चिट्ठी जरूर लिखते हैं, लेकिन अपने गिरेबान में झांक के नहीं देखते. 


पुलिस के 13 हजार पद खाली


साल 2014 में दिल्ली में पुलिस में करीब साढ़े 5 हजार हज़ार रिक्तियां थीं. अब 13 हजार से अधिक रिक्तियां खाली हैं. NCRB का डाटा के मुताबिक महिलाओं के खिलाफ देश का सबसे ज्यादा यानी 30 प्रतिशत अपराध दिल्ली में हो रहे हैं. उन्होंने LG विनय सक्सेना से निवेदन किया है कि वो अपना काम करें. दिल्ली की चुनी हुई सरकार को उसका काम करने दें.


Kanhaiya Kumar Net Worth: PhD होल्डर हैं कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार, कितनी है संपत्ति