Saurabh Bharadwaj On Congress: दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने एमसीडी रोहिणी जोन के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी को घेरा है. उन्होंने दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव से उनकी पार्टी के पार्षदों के वोट देने को लेकर सवाल भी किया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ''कल MCD रोहिणी ज़ोन के चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन के चुनाव हैं. एक तरफ़ भाजपा समर्थित IVP का पैनल है और दूसरा पैनल आम आदमी पार्टी का है. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष बता दें कि कांग्रेस के दो पार्षद कल किसको वोट देंगे. कल कांग्रेस और बीजेपी का रिश्ता सामने आ जाएगा.''

12 जोन में वार्ड समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर चुनाव

बता दें कि दिल्ली नगर निगम के सभी 12 जोन में वार्ड समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर सोमवार (02 जून) को चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर कांग्रेस को छोड़कर सभी अन्य राजनीतिक दलों ने नामांकन दाखिल किया है. बीजेपी ने 21 उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं आम आदमी पार्टी ने 25 प्रत्याशी उतारे हैं जबकि इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी (IVP) ने भी दो उम्मीदवार उतारे हैं.

MCD स्थायी समिति की 2 सीटों पर चुनाव

एमसीडी के 12 जोन में वार्ड समिति के चुनाव के साथ ही स्थायी समिति के गठन को लेकर भी तस्वीर साफ हो जाएगी. दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की 2 सीटों पर चुनाव दो जून को है. फरवरी में दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद और पार्षदों के विधायक के तौर पर चुने जाने के बाद खाली हुई थीं. दोनों पार्षद नगर निगम की वार्ड संख्या 164 और वार्ड संख्या 74 का प्रतिनिधित्व करते थे.

इससे पहले एमसीडी की स्थायी समिति की दो सीट पर चुनाव 21 मई को करवाया जाना था, लेकिन जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष की वजह से इस चुनाव को स्थगित कर दिया गया था. स्थायी समिति को MCD में सबसे शक्तिशाली निर्णय लेने वाली संस्थाओं में से एक है.