Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है, जो खुद को कर्नल बताकर लोगों को नौकरी और फ्लैट देने झांसा देता था. 77 साल का आरोपी  पिछले कई सालों से दिल्ली पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था और पंजाब के एक वृद्ध आश्रम में छिपकर रह रहा था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान सीताराम गुप्ता उर्फ सीताराम सिंगल के रूप में हुई है जो पंजाब का रहने वाला है. आरोपी साल 2007 से दर्ज एक फ्रॉड के मामले में अदालत में पेश नहीं हो रहा था और उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया जा चुका था. 

खुफिया जानकारी के बाद हुई गिरफ्तारी

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपी के बारे में एक अहम जानकारी मिली थी कि वह पटियाला के एक वृद्ध आश्रम में नई पहचान बनाकर छिपा हुआ है. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एक टीम बनाई और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और तकनीकी निगरानी के बाद आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. 

सेना का फर्जी कर्नल बताकर लोगों को ठगता था

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को भारतीय सेना का कर्नल बताकर लोगों को आर्मी वेलफेयर हाउसिंग आर्गेनाईजेशन के तहत दुकान और फ्लैट दिलाने का झांसा देता था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक अनिल निगम नाम के एक बैंक कर्मचारी से आरोपी ने इसी तरह की कहानी बताकर करीब 56 हजार रुपये की ठगी की थी और नकली रसीद भी शिकायतकर्ता को दी थी. इस पूरे मामले पर जब शिकायतकर्ता को आरोपी पर शक हुआ तो उसने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दी और मामला दर्ज किया गया. 

दिल्ली पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने खुलासा करते हुए बताया कि उसने पंजाब यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री और इकोनॉमिक्स में एमए में किया है. बाद में आरोपी ने सैन्य प्रक्रियाओं की जानकारी हासिल कर ली. इसी का फायदा उठाकर उसने लोगों में खुद को कर्नल बताकर अपनी इमेज पेश की और उसके बाद लोगों को ठगने का सिलसिला शुरू कर दिया.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आरोपी फर्जी कर्नल ने दिल्ली में कई युवाओं से सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी तरीके से पैसे वसूले जिसमें तीन अन्य मामलों में आरोपी को दोषी भी पाया गया. पत्नी की मौत के बाद आरोपी ने समाज से दूरी बना ली और अपनी पहचान छुपाकर पंजाब के वृद्ध आश्रम में रहने लगा. 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने किया ड्रग्स सिंडिकेट का पर्दाफाश, लाखों की कोकीन के साथ नाइजीरियाई तस्कर गिरफ्तार