MCD Mayor Election News: दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर AAP नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गड़बड़ी होने की आशंका जताई है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली मेयर चुनाव में भी चंडीगढ़ मेयर चुनाव की तरह ही बेईमानी की जा सकती है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली मेयर चुनाव में बीजेपी पार्षद को प्रीसाइडिंग ऑफ़िसर चुनने की साजिश की जा रही है. 


दिल्ली के मंत्री मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ''कुछ दिन पहले चंडीगढ़ में मेयर चुनाव हुए, उसमें किस तरह बीजेपी ने वोटों में बेईमानी करके अपना मेयर चुनने की कोशिश की थी. उस पूरे षड्यंत्र में प्रीसाइडिंग ऑफ़िसर अनिल मसीह मुख्य विलेन थे. प्रिसाइडिंग ऑफ़िसर ही चुनाव कराता है''. 


सौरभ भारद्वाज ने LG पर लगाए आरोप


आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ''दिल्ली में जब मेयर चुनाव हुआ, 134 पार्षदों के साथ AAP सबसे बड़ी पार्टी थी. सबसे सीनियर पार्षद को प्रिसाइडिंग ऑफ़िसर बनाया जाता है लेकिन LG ने बीजेपी को एक पार्षद को बनाया और बेईमानी से वोट डलवाने की कोशिश की. 26 अप्रैल को फिर मेयर का चुनाव होना है. तय प्रक्रिया है कि मौजूदा मेयर जो शैली ओबरॉय हैं, वे प्रिसाइडिंग अधिकारी होगी. लेकिन LG वीके सक्सेना इस पुरानी प्रकिया को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं''. 


प्रीसाइडिंग ऑफिसर की फाइल मेरे पास नहीं आई- भारद्वाज


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि प्रिसाइडिंग अधिकारी की फ़ाइल UD मंत्री यानी मेरे पास आनी थी लेकिन उसे डायरेक्ट LG को भेजा गया. यह चोरी क्यों हो रही है. परसों मैंने LG को पत्र लिखा, कल CS को पत्र लिखा कि किस अधिकार के तहत आप सीधे LG को फ़ाइल भेज सकते हैं. कल (26 अप्रैल) सुबह 9 बजे चुनाव है लेकिन अभी तक प्रिसाइडिंग अधिकारी की फ़ाइल हमारे पास नहीं आई है. सुना है LG केरल भ्रमण पर गए हैं. 


आप नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज कहा कि LG को ही पता है कि चुनाव होगा या नहीं. अप्रैल में ही मेयर चुना जाना है, लेकिन यह नए तरह का संवैधानिक संकट है. क्या ऐसा हो सकता है कि दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए RO ही नियुक्त न हो और चुनाव न हो. हम मुख्य सचिव को लिखित में आदेश देकर बुला रहे हैं लेकिन वे आ ही नहीं रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Jail: संजय सिंह ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी, अरविंद केजरीवाल को लेकर PMO-LG पर लगाए ये आरोप