Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने पर राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जताई है. सत्येंद्र जैन की हालत देखकर आप नेता राघव चड्ढा भड़क गए. बता दें कि आप पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में करीब एक साल से जेल की सजा काट रहे हैं. सत्येंद्र जैन की अचानक तबीयत खराब होने की खबर सामने आने पर उनकी पार्टी के नेता अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.


राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने अपने ट्वीट में लिखा कि "दुखों का ये काला अंधेरा भी छट जाएगा, हर जुल्म का हिसाब किया जाएगा. तेरे इस त्याग से एक दिन इंकलाब आएगा, वो दिन जल्द आएगा, वो दिन जल्द आएगा". बता दें कि सत्येंद्र जैन को उनकी तबीयत बिगड़ने के चलते सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



जेल में सत्येंद्र जैन का 35 किलो वजन घटा


दरअसल, सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में 18 मई को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन की स्वास्थ्य संबंधी समस्या को उठाते हुए कहा था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. वह कंकाल जैसे दिखने लगे हैं. उन्होंने कोर्ट से कहा था कि इस मामले में विचार करने की जरूरत है. वहीं, सत्येंद्र जैन के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि जेल में सत्येंद्र जैन का वजन करीब 35 किलो कम हो गया है.


बता दें, सीबीआई की तरफ से 2017 में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. एफआईआर के आधार पर उन्हें धन शोधन मामले में करीब एक साल पहले गिरफ्तार किया गया था. साल 2022 में निचली अदालत ने ईडी द्वारा जैन, उनकी पत्नी और चार फर्मों सहित आठ अन्य के खिलाफ धन शोधन मामले में दायर आरोप पत्र को संज्ञान में लिया था. इस समय सत्येंद्र जैन तिहाड़ी जेल में सजा काट रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Delhi News: 'पावर' पर ब्रेक के बाद केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी, 11 जून को AAP करेगी महारैली